फोटो है 4 में कैप्सन : अनुमंडल परिसर में खराब पड़ा चापानल खराब पड़े चापाकल की सुधि लेने वाला कोई नहींप्रतिनिधि, गोगरीअनुमंडल एवं प्रखंड कार्यालय में इन दिनों लोगो को प्यासे ही रह कर अपना काम कराना पड़ता है. इस भीषण गरमी में भी लोगों को हलक गीला करने की कोई व्यवस्था नहीं है और प्यास से हलकान लोग पानी के लिए यत्र तत्र भटकने को मजबूर हैं. अनुमंडल, प्रखंड व अंचल कार्यालय हो के कारण यहां लोगों की काफी भीड़ जमा होती है और अपने काम के चक्कर में घंटों समय यहां गुजारते है. इस दौरान लोगों को जब प्यास लगती है तो प्रखंड व अनुमंडल कार्यालय प्रांगण स्थित चापाकल की ओर भागते हैं. पर, खराब पड़े चापाकल को देख निराश हो जाते हैं. अंतत: लोगों को आस-पास दुकान अथवा दूर अन्य चापाकलों पर जाकर अपनी प्यास बुझानी पड़ती है. पैसे वाले लोग मिनिरल वाटर खरीद कर पीते हैं, वहीं आम लोग पांच रुपये खर्च कर चाय पीने के बहाने अपनी प्यास बुझाते हैं. उल्लेखनीय है कि यहां कहने को तो दो आयरन रिमूवल प्लांट एवं एक चापाकल है. परंतु तीनों के तीनों खराब पड़े हैं. इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. जबकी एसडीओ, बीडीओ, सीओ व अन्य अधिकारी यहां होते हैं. इसके बावजूद यह हाल बना है. तत्कालीन एसडीओ जनार्दन कुमार ने आयरन रिमूवल प्लांट के लिए पीएचइडी को सूचना दी थी, वहीं चापाकल की खराबी दूर करने हेतु नगर पंचायत को निर्देश दिया गया था, लेकिन अभी तक चापानल ठीक नहीं किया गया है.
अनुमंडल कार्यालय में पेयजल की व्यवस्था नहीं
फोटो है 4 में कैप्सन : अनुमंडल परिसर में खराब पड़ा चापानल खराब पड़े चापाकल की सुधि लेने वाला कोई नहींप्रतिनिधि, गोगरीअनुमंडल एवं प्रखंड कार्यालय में इन दिनों लोगो को प्यासे ही रह कर अपना काम कराना पड़ता है. इस भीषण गरमी में भी लोगों को हलक गीला करने की कोई व्यवस्था नहीं है और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement