31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुमरी पुल मरम्मती कार्य प्रगति दौर में

चौथम. डुमरी घाट स्थित क्षतिग्रस्त बीपी मंडल के क्षतिग्रस्त 290 मीटर हिस्से के तोड़ने में तेजी आयी है. गुरुवार तक कार्य एजेंसी ने कार्य में रफ्तार में तेजी लकर क्षतिग्रस्त हिस्से का पांच स्पैन तोड़ गिराया. विदित हो कि पुल के क्षतिग्रस्त नो स्पेन को तोड़ा जायेगा. कार्य एजेंसी ने कार्य में तेजी लाकर नौ […]

चौथम. डुमरी घाट स्थित क्षतिग्रस्त बीपी मंडल के क्षतिग्रस्त 290 मीटर हिस्से के तोड़ने में तेजी आयी है. गुरुवार तक कार्य एजेंसी ने कार्य में रफ्तार में तेजी लकर क्षतिग्रस्त हिस्से का पांच स्पैन तोड़ गिराया. विदित हो कि पुल के क्षतिग्रस्त नो स्पेन को तोड़ा जायेगा. कार्य एजेंसी ने कार्य में तेजी लाकर नौ दिनों में पांच स्पेन तोड़ गिराया. गौरतलब हो कि कार्य एजेंंसी ने एक अप्रैल से पुल के क्षतिग्रस्त हिस्से को तोड़ने का काम शुरू किया था. 31 मार्च तक पुल पर पांव पैदल सहित दो पहिया वाहनों का परिचालन हो रहा था. पुल पर चल रहे परिचालन पर सख्ती बरतते हुए प्रशासन एंव एनएच विभाग ने रात्रि में पुल के दोनों छोड़ पर दीवार खड़ा कर सील कर दिया गया था. पुल पर परिचालन बंद होते ही शिमला कार्य एजेंसी ने एक अप्रैल से युद्ध स्तर पर पुल के क्षतिग्रस्त हिस्से के तोड़ने में जुट गया. महज 9 दिनों में पुल के क्षतिग्रस्त नौ स्पेन हिस्से के पांच स्पेन को तोड़ने में कामयाबी हासिल किया. कार्य की प्रगति शुरू के प्रथम चरण के कार्य पूरे कर लिये जायेंगे. कार्य एजेंसी ने दूसरे चरणों के तहत क्षतिग्रस्त स्थल पर दो पाया के निर्माण के लिये बेल फांउडेशन का कार्य संभावित बाद अवधि के पूर्व कर लेने का दावा कर रही है. कार्य एजेंसी ने पुल मरम्मत के लिये निर्धारित समय अवधि में तीन महीने तक पुल का परिचालन बंद नहीं होने पर खेद जताया है. मरम्मत कार्य की लगातार प्रगति से लोगों में उम्मीद जगी है कि आवागमन की समस्या से जल्द निजात मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें