24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधिज्ञ संघ गोगरी में चुनाव को ले बढ़ी चहल पहल

प्रतिनिधि, गोगरी विधिज्ञ संघ गोगरी में संध अधिकारियों के निर्वाचन कार्य को लेकर अधिवक्ताओं में काफी गहमा गहमी मची है. लोग चुनाव की तैयारी जमकर रहे है. नामांकन की संवीक्षा व नाम वापसी के बाद कुल 22 लोग विभिन्न पदों के लिए मैदान में हैं. प्रत्याशी चुनाव को ले लगातार अधिवक्ताओं से संपर्क कर अपने […]

प्रतिनिधि, गोगरी विधिज्ञ संघ गोगरी में संध अधिकारियों के निर्वाचन कार्य को लेकर अधिवक्ताओं में काफी गहमा गहमी मची है. लोग चुनाव की तैयारी जमकर रहे है. नामांकन की संवीक्षा व नाम वापसी के बाद कुल 22 लोग विभिन्न पदों के लिए मैदान में हैं. प्रत्याशी चुनाव को ले लगातार अधिवक्ताओं से संपर्क कर अपने पक्ष में मतदान के लिए गोलबंद करने में लगे हैं. निवार्ची पदाधिकारी शिवशंकर मिश्रा, सहायक निवार्ची पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार व विजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एकल अध्यक्ष पद के लिए सुबोध कुमार साह, नंद किशोर मंडल, उचित सिंह, चमकलाल सिंह सहित चार, महासचिव पद के लिए प्रियवर्त सिंह, सुभाष चंद्र यादव, विनोद कुमार झा सहित तीन, उपाध्यक्ष पद के लिए अमर सिंह, अनिल कुमार ठाकुर, हरिशचंद्र मंडल अमर कुमार साह सहित चार, सहायक सचिव पद के लिए विधानचंद्र पासवान, सचिदानंद सिंह, सहित दो, संयुक्त सचिव के लिए सुनील कुमार दूबे, संजव कुमार निराला, रामपुकार सिंह सहित तीन, कोषाध्यक्ष के लिए वकील मंडल एवं विनय पासवान सहित दो, अंकेक्षक पद के लिए सिकेंदर कुमार, राजीव कुमार, विवेकानंद पासवान एवं प्रेमशंकर मिश्रा सहित चार लोग निर्वाचन में प्रत्याशी के रूप में है. जबकि कार्यकारिणी के सात पद के लिए सात ही नामांकन हुए. जिसमें कार्यकारणी सदस्य के लिए ओमप्रकाश मालाकार, शंकर कुमार सिंह, मुकेश कुमार, समरेंद्र कुमार, उमापति मिश्र, राजकिशोर रवि एवं नारायण मंडल का शामिल हैं. संविक्षा में सभी काजात सही पाया गया और उनका कार्यकारिणी सदस्य के रूप में निर्विरोध चयन किया गया है. मतदान व मतगनणा कार्य 17 जनवरी को होना है, जिसकी तैयारी लगभग कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें