खगड़िया: स्थानीय जेएनकेटी इंटर स्कूल के सभागार मे ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति की जिला स्तरीय सम्मेलन हुई. इसकी अध्यक्षता संघ के महासचिव अमरेश कुमार ने की.
सम्मेलन को संघ के प्रदेश अध्यक्ष निवास सिंह ने संबोधित किया. सम्मेलन में भाग ले प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 15 जनवरी के बाद ग्रामीण चिकित्सकों के प्रशिक्षण के लिए सरकार द्वारा घोषणा की जायेगी. मार्च में प्रशिक्षण का फार्म भराया जायेगा. जुलाई में सदर अस्पताल अनुमंडल अस्पताल में प्रशिक्षण दिया जायेगा. वहीं जिला अध्यक्ष ने कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीण चिकित्सकों को प्रशिक्षण देना स्वागत योग्य है .
सम्मेलन को इकवाद हासमी ,राकेश कुमार, राजीव कुमार, अमीत कुमार, हरिशंकर प्रसाद सिन्हा, सुनील कुमार, चंदन कुमार, वकील साहु शिव पटेल आदि ने संबोधित किया.