पीछे डिजाइनर नंबर प्लेट व आगे पद व नाम अंकित करवाने का चल गया है प्रचलनमापदंड के अनुसार वहनों पर नहीं हो रहा नंबर अंकित कई वाहनों ने नंबर प्लेट की जगह लगा है ब्लेड खगडि़या. जिले में परिवहन नियमों की अनदेखी चरम पर है. पहले तो जिला प्रशासन ट्रिपल लोड की समस्या को ही नहीं रोक पा रहा था. अब धीरे-धीरे एक और समस्या अपना पांव पसार रहा है. समय रहते अगर विभाग इस पर सख्त नहीं हुई तो आने वाले दिनों में यह परिवहन विभाग के लिए बड़ी परेशानी का सबब बन सकता है. आजकल फैशन के इस जमाने में हर चीज में फैशन दिख रहा है, चाहे वह वाहन ही क्यों न हो. एक तरफ जहां शौकीन के इस जमाने में वाहन निर्माता कंपनी डिजाइन व रंग बदल कर ग्राहकों को लुभाने का प्रयास में लगे रहते हैं वहीं वाहन मालिक उसे और स्टाइलिस्ट दिखाने का प्रयास करते हैं. वे दो कदम और आगे बढ़ कर नियम के विरुद्ध डिजाइनदार नंबर प्लेटों पर वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर भी डिजाइन से लिखवाने व बनवाने लगे हैं. कोई ब्लेड आकार तो कोई जेड आकार में तो कोई फोटो युक्त नंबर प्लेट लगाते हैं और पंजीयन नंबर छोटे व डिजाइन से लिखे होने के कारण पढ़ने योग्य नहीं रहता है. जबकि आगे प्लेट पर नाम पदनाम आदि अंकित होते हैं. वहीं हैरत यह है कि परिवहन विभाग व पुलिस वाले भी ऐसे नंबर प्लेट लगानेवालों पर कोई कार्रवाई नहीं करते हैं.कहते हैं डीटीओ इधर डीटीओ अब्दुल रज्जाक ने बताया कि इन सभी बातों पर विभाग का ध्यान है. इस पर अभियान चला कर पूरे जिले में एक साथ कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
परिवहन नियमों की उड़ रही धज्जियां
पीछे डिजाइनर नंबर प्लेट व आगे पद व नाम अंकित करवाने का चल गया है प्रचलनमापदंड के अनुसार वहनों पर नहीं हो रहा नंबर अंकित कई वाहनों ने नंबर प्लेट की जगह लगा है ब्लेड खगडि़या. जिले में परिवहन नियमों की अनदेखी चरम पर है. पहले तो जिला प्रशासन ट्रिपल लोड की समस्या को ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement