9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन से टकराया ट्रैक्टर, दो मरे

खगड़िया-सहरसा रेल खंड पर बदला स्टेशन के समीप हुआ हादसा चौथम (खगड़िया) : खगड़िया-सहरसा रेल खंड पर बदला स्टेशन के उत्तर 52 नंबर पुल के समीप हरदिया गांव के मानव रहित ढाला पर रविवार की सुबह अप 55553 सहरसा- समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन से एक ट्रैक्टर टकरा गया. दुर्घटना में ट्रैक्टर पर सवार एक व्यक्ति की […]

खगड़िया-सहरसा रेल खंड पर बदला स्टेशन के समीप हुआ हादसा
चौथम (खगड़िया) : खगड़िया-सहरसा रेल खंड पर बदला स्टेशन के उत्तर 52 नंबर पुल के समीप हरदिया गांव के मानव रहित ढाला पर रविवार की सुबह अप 55553 सहरसा- समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन से एक ट्रैक्टर टकरा गया. दुर्घटना में ट्रैक्टर पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दूसरे की मौत इलाज के लिए ले जाने के दौरान हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर चार टुकड़ों में विभक्त होकर ट्रैक के दोनों ओर बिखर गया. हालांकि इस घटना से ट्रेन के परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है.
हादसा लगभग आठ बजे सुबह हुआ, जब ट्रेन सहरसा से बदला स्टेशन पर पहुंचनेवाली थी. इसी दौरान ट्रैक्टर पर मानसी राजाजान निवासी अशोक यादव व ट्रैक्टर चालक पुरानी हरदिया निवासी अभिमन्यु कुमार मानव रहित फाटक को पार करने की कोशिश कर रहे थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि वहां के ढाला पर चढ़ान अधिक रहने के कारण ट्रैक्टर पर सवार दोनों ही व्यक्ति में से किसी को ट्रेन का पता नहीं चल पाया. वे लोग जैसे ही ट्रैक पर पहुंचे कि ट्रेन ने ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी.
अशोक यादव की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी, जबकि चालक अभिमन्यु गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने उसे सदर अस्पताल लाया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया. इलाज के लिए ले जाने के दौरान उसकी भी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया. घटना की जानकारी होते ही चौथम थाना के एसआइ सुनील कुमार दल बल के साथ पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग में जुट गये. इसके बाद यातायात निरीक्षक, सिगAल इंस्पेक्टर, मानसी जीआरपी एसआइ देवेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें