Advertisement
घटेगा वाहनों का किराया
खगड़िया: डीजल व पेट्रोल के मूल्य में लगातार हो रही कमी से अब वाहनों का किराया घटाने का निर्णय लिया गया है. खगड़िया से खुलने वाली हरेक मार्गो पर वाहनों के किराये घटाये गये हैं. घटाये गये किराये की स्वीकृति के लिए डीएम राजीव रोशन ने संयुक्त सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार मुंगेर के पास प्रस्ताव […]
खगड़िया: डीजल व पेट्रोल के मूल्य में लगातार हो रही कमी से अब वाहनों का किराया घटाने का निर्णय लिया गया है. खगड़िया से खुलने वाली हरेक मार्गो पर वाहनों के किराये घटाये गये हैं. घटाये गये किराये की स्वीकृति के लिए डीएम राजीव रोशन ने संयुक्त सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार मुंगेर के पास प्रस्ताव भेजा है. तीन दिसंबर को ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ जिला स्तर पर आयोजित बैठक में वाहनों का किराया घटाने का निर्णय लिया गया है. व्यावसायिक वाहनों का किराया निर्धारित कर इसकी स्वीकृति के लिए प्रमंडल स्तर पर भेजा गया है.
अन्य जगहों का किराया
खगड़िया से बेगूसराय का किराया दो रुपया घटा कर 38 रुपया, लखमिनियां का 20, महेशखूंट का 14 रुपया, गोगरी का 18, परबत्ता का 33, बेलदौर का 38, मानसी का नौ, पसराहा का 33, अगुवानी का 36 व सोनवर्षा घाट का किराया 20 रुपये निर्धारित किया गया है. इसी तरह खगड़िया से उसराहा का किराया 28 रुपया, पिरनगरा का 33, मुंगेर घाट का किराया 5 रुपया घटा कर 20 रुपया किया गया है. वहीं मानसी से महेशखूंट का किराया नौ रुपया, महेशखूंट से जमालपुर का किराया नौ रुपया, करूआमोड़ नौ रुपया, पिपरा पांच रुपया, पसराहा 14 रुपया, गौछारी चार रुपया, सोनवर्षा 17 रुपया, बेलदौर 22 रुपया, उसराहा 17 रुपया, पिरनगरा 22 रुपया तथा परबत्ता का किराया 22 रुपया निर्धारित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement