चौथम : थाना क्षेत्र के दियारा स्थित बोरने गांव में शुक्रवार की दोपहर जमीन पर कब्जा को लेकर दो पक्षों के बीच दर्जनों चक्र हवाई फायरिंग हुई. हालांकि गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. थानाध्यक्ष शशि कुमार ने बताया कि पुलिस के पहुंचने की सूचना मिलते ही दोनों पक्ष फरार हो गये.
उन्होंने बताया कि बोरने के पूरब बहियार में जय प्रभा नगर में उदगार सिंह की हत्या हुई थी. उदगार सिंह की हत्या के बाद उनके समर्थकों ने जमीन पर कब्जा को लेकर हवाई फायरिंग की. हत्या के आरोपी पक्ष के लोगों ने इसका विरोध किया. विदित हो कि दियारा में जमीन व जलकर एवं वर्चस्व को लेकर गोलीबारी हो ती रहती है. प्राप्त जानकारी के अनुसार उदगार सिंह बोरने के हरेराम सिंह की जमीन पर वर्षों से अवैध कब्जा किये हुए था. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.