प्रतिनिधि, चौथमसहरसा जिला के काशनगर ओपी क्षेत्र में मिली सिरकटी अज्ञात शव की शिनाख्त के बाद मृतक के परिजनों ने छह लोगों का पर हत्या करने की आशंका व्यक्त की है. मृतक के छोटे भाई काशनगर ओपी में आवेदन देकर चौथम थाना क्षेत्र के करुआ गांव के अजय कुमार सिंह उर्फ बिरंची सिंह, शिवो सिंह, सरैया गांव के हालवा सिंह व बबलू सिंह तथा जदयू एवं प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष अशोक राय को हत्या का नामजद बनाया है. इसकी पुष्टि करते हुए काशनगर ओपी प्रभारी जितेंद्र चौधरी ने बताया कि विगत 26 नवंबर को ओपी के दो किलोमीटर की दूरी पर एक सोती के कुंभी से एक सिर कटा शव बरामद हुआ था. शव का शिनाख्त नहीं होने के कारण महाल चौकीदार के बयान पर हत्या कांड संख्या 239/14 दर्ज किया गया था. वहीं शव का दो दिन बाद पोस्टमार्टम 28 नवंबर को सहरसा सदर अस्पताल में किया गया था. अज्ञात शव की अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी कि इतने में मृतक के स्थानीय संबंधियों ने सदर अस्पताल पहुंच कर लाश को कई दिनों से घर से गायब हाशिम अली के रूप में पहचान कर ली. परिजनों ने मृतक के कपड़ा अंगूठी एवं पैर की आकृति पर हाशिम अली का शव पहचान लिया. पुलिस लाश की पहचान होने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया.बहरहाल अभी तक इस मामले में पुलिस ने किसी भी आरोपी को हिरासत में नहीं लिया है. बहरहाल इस हत्याकांड की गुत्थी तो पुलिस की जांच पूरी होने के बाद ही सुलझेगी.
BREAKING NEWS
हाशिम की हत्या का राज सुलझाने में जुटी पुलिस
प्रतिनिधि, चौथमसहरसा जिला के काशनगर ओपी क्षेत्र में मिली सिरकटी अज्ञात शव की शिनाख्त के बाद मृतक के परिजनों ने छह लोगों का पर हत्या करने की आशंका व्यक्त की है. मृतक के छोटे भाई काशनगर ओपी में आवेदन देकर चौथम थाना क्षेत्र के करुआ गांव के अजय कुमार सिंह उर्फ बिरंची सिंह, शिवो सिंह, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement