14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजित शिक्षकों के स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति का रास्ता साफ

प्रतिनिधि, परबत्ताप्रखंड में वर्ष 2003, 2005 तथा 2006 में नियोजित शिक्षकों को अब स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति मिलने का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है. शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2012 की कंडिका की उपधारा दो के अनुसार स्नातक स्तर की योग्यता प्राप्त बेसिक ग्रेड के उन शिक्षकों को इस प्रोन्नति का लाभ मिलेगा. जिनकी बेसिक […]

प्रतिनिधि, परबत्ताप्रखंड में वर्ष 2003, 2005 तथा 2006 में नियोजित शिक्षकों को अब स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति मिलने का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है. शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2012 की कंडिका की उपधारा दो के अनुसार स्नातक स्तर की योग्यता प्राप्त बेसिक ग्रेड के उन शिक्षकों को इस प्रोन्नति का लाभ मिलेगा. जिनकी बेसिक ग्रेड में आठ वर्षों की सेवा संतोषजनक रूप से पूर्ण हो चुकी है. इस काल की गणना एक जुलाई 2006 से की जायेगी. इस कारण से 2006 तक नियोजित शिक्षकों को ही इसका लाभ मिलेगा. इसके लिए संबंधित शिक्षकों को सेवा पुस्तिका की अद्यतन करने के पश्चात छायाप्रति, सभी स्तर के प्रमाण पत्रों की छायाप्र्रति,अंक पत्रों की छायाप्रति,दक्षता उत्तीर्ण की छायाप्रति तथा विहित प्रपत्र के साथ आवेदन को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में जमा करना होगा. कार्यालय में विहित प्रपत्र उपलब्ध करा दिया गया है. स्नातक ग्रेड में उन शिक्षकों की भी लाभ मिलेगा. जिन्होंने सेवा काल के दौरान स्नातक योग्यता हासिल किया है. पूर्व नियोजित शिक्षकों को स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति मिलने से उनके नियत वेतन में वृद्धि होगी. इस प्रोन्नति के नहीं होने का कारण 2003, 2005 तथा 2006 से नियोजित शिक्षक नये नियोजित शिक्षकों से कम वेतन प्राप्त कर रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें