27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विनोद की निर्मम हत्या के बाद फूटा लोगों का गुस्सा, किया एनएच 31 जाम

गोगरी/महेशखूंट : युवक विनोद की हत्या के बाद आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने रविवार की दोपहर शव को लेकर काजीचक ढाला के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 31 को जाम कर दिया. ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को करीब आधा घंटा तक जाम रखा. जिससे सड़क पर वाहनों की लम्बी कतार लग गयी. जाम की सूचना के बाद […]

गोगरी/महेशखूंट : युवक विनोद की हत्या के बाद आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने रविवार की दोपहर शव को लेकर काजीचक ढाला के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 31 को जाम कर दिया. ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को करीब आधा घंटा तक जाम रखा. जिससे सड़क पर वाहनों की लम्बी कतार लग गयी. जाम की सूचना के बाद गोगरी सीओ चन्दन कुमार, बीडीओ अजय कुमार दास, थानाध्यक्ष प्रतोष कुमार मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझा-बुझा कर जाम समाप्त करवाया.
अब मेरे दोनों बेटों की कैसे होगी परवरिश
कौन करेगा, अब कौन बनेगा मेरे दोनों बेटों का सहारा, अब मैं किसके सहारे अपनी जिंदगी गुजारूंगी. मजदूर युवक विनोद की निर्मम हत्या बाद उसकी पत्नी के इन सवालों को सुन हर किसी की आंखें नम हो जा रही थी. मृतक की पत्नी सिन्धु कुमारी दहाड़ मार कर कहते हुए बेसूध हो जा रही थी.
वृद्ध मां विधवा अढूला देवी की आंखों से तो अब आंसू भी नहीं निकल रहे हैं. बदहवास होकर वह अपने बेटे की लाश से लिपट कर पागलों की तरह रो रही थी और भगवान को कोस रही थी. मृतक के दो छोटे छोटे मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया अब छीन चुका है. पिता के शव पर दोनों बच्चे भी लिपट कर रो रहे थे. थाना क्षेत्र के झिटकिया वार्ड दो स्थित गांव में शनिवार की देर रात्रि महेशखूंट लोहिया चौक से घर जाने के दौरान मजदूर विनोद की निर्मम हत्या को लेकर गांव में हाहाकार और चीत्कार मचा था.
हत्यारों को मिले कड़ी सजा
घटना स्थल पर परिजन सहित आमलोगों के आखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहा था. मृतक के पत्नी सिन्धु कुमारी रोते रोते बदहवाश हो जा रही थी. पुत्र अनिकेत(3) और आर्यन(2) का भी रो-रो कर बुरा हाल है. मौके पर मौजूद मुखिया प्रतिनिधि राजेश चौरसिया, पूर्व समिति सौकत अली आदि ने पुलिस प्रशासन से अविलंब हत्यारे को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है.
निर्मम घटना को लेकर पूरा गांव गमगीन हो गया.बताते चलें कि हत्या को लेकर आक्रोशित लोगों ने शव को राष्ट्रीय राजमार्ग 31 काजीचक ढाला पर रखकर करीब आधा घंटे सड़क मार्ग जाम कर हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. बाद में पहुंचे पुलिस अधिकारी ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम समाप्त करवाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें