21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक बच्ची का शव बरामद दूसरे की हो रही है तलाश

खगड़िया : जिले के गंगौर ओपी क्षेत्र के ओलापुर पंचायत में स्नान के दौरान बूढ़ी गंडक में दो बच्ची डूब गयी. शव की तलाश स्थानीय गोताखोर व एसडीआरएफ की टीम लगी हुई है. घटना सोमवार दोपहर की है. देर शाम एक शव बरामद किया गया. वहीं दूसरे की तलाश की जा रही थी. घटनास्थल पर […]

खगड़िया : जिले के गंगौर ओपी क्षेत्र के ओलापुर पंचायत में स्नान के दौरान बूढ़ी गंडक में दो बच्ची डूब गयी. शव की तलाश स्थानीय गोताखोर व एसडीआरएफ की टीम लगी हुई है. घटना सोमवार दोपहर की है. देर शाम एक शव बरामद किया गया. वहीं दूसरे की तलाश की जा रही थी. घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ देर शाम तक लगी रही.
मालूम हो कि बूढ़ी गंडक में ओलापुर गंगौर पंचायत के चक्कीपार गांव के लगभग एक दर्जन बच्चे नदी में स्नान कर रहे थे. स्नान करने के दौरान चक्कीपार निवासी हितेश यादव की 11 वर्षीय बेटी मंचन कुमारी व हरेराम यादव की साली 12 वर्षीय मौसम कुमारी डूब गयी. दोनों के डूबते ही नदी में स्नान कर रहे रोहित कुमार, पूजा कुमारी, सरिता कुमारी, सूमा कुमारी, मानसी, आरती, मुलायम आदि बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. नदी किनारे पशु चारा के लिए जा रहे स्थानीय लोगों ने नदी में छलांग लगा कर बच्ची को बचाने का प्रयास किया. लेकिन दोनों डूब गयी. एक बच्ची का शव स्थानीय गोताखोर ने पानी से निकाला. जबकि दूसरी बच्ची की तलाश जारी है.
घटनास्थल पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम: घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय गोताखोरों ने शव की तलाश शुरू कर दी. लेकिन एक बच्ची अभी भी लापता है. घटनास्थल पर मुखिया प्रिय कुमारी, पूर्व जिला परिषद सदस्य राजीव कुमार सिंह उर्फ भोली सिंह, पूर्व सरपंच अनिल यादव, रामसकल यादव, संतोष कुमार, दुलारचंद्र कुमार, महेश्वरी यादव, रामप्रवेश यादव आदि ने पहुंचकर शव की तलाश में सहयोग किया. मुखिया ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. गंगौर ओपी के एसआइ बीडी पासवान, एएसआइ धर्मेंद्र कुमार ने दलबल के साथ पहुंच कर एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी. इसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव की तलाश शुरू की, लेकिन देर शाम तक मौसम कुमारी का शव नहीं मिल पाया था.
हादसे के बाद घर में मचा कोहराम
स्नान के दौरान दो बच्ची के डूबने के बाद दोनों के घर कोहराम मच गया. हितेश यादव की पत्नी नदी किनारे दहाड़ मारकर रो रही थी. महिलाएं उसे सांत्वना दे रही थी. स्थानीय गोताखोर की मदद से हितेश यादव की बेटी मंचन का शव पानी से निकाल लिया गया. शव मिलते ही लोगों की आंख नम हो गयी.
पोस्टर्माटम के लिए भेजा गया शव: पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी. पूर्व सरपंच अनिल यादव ने बताया कि हरेराम यादव की साली नावकोठी थाना क्षेत्र के अकहा डुमरिया गांव निवासी सिंघेश्वर यादव की बेटी थी. नावकोठी में भी सूचना दे दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें