रेलवे स्टेशन पर आरक्षण डिस्प्ले बोर्ड खराब
Advertisement
बिहारी बाबू के विरोध का भाजपा पर असर नहीं : नित्यानंद राय
रेलवे स्टेशन पर आरक्षण डिस्प्ले बोर्ड खराब खगड़िया : रेलवे स्टेशन पर आरक्षण की स्थिति,ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान, विलंब की जानकारी देने के लिए लगाये गये डिस्प्ले बोर्ड खराब हो गये हैं. यह स्थिति करीब एक पखवाड़ा से है लेकिन रेल अधिकारियों की उदासीनता के कारण अब तक ठीक नहीं किया जा सका है. खगड़िया रेलवे […]
खगड़िया : रेलवे स्टेशन पर आरक्षण की स्थिति,ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान, विलंब की जानकारी देने के लिए लगाये गये डिस्प्ले बोर्ड खराब हो गये हैं. यह स्थिति करीब एक पखवाड़ा से है लेकिन रेल अधिकारियों की उदासीनता के कारण अब तक ठीक नहीं किया जा सका है. खगड़िया रेलवे स्टेशन से
से प्रतिदिन करीब दस हजार यात्री यात्रा करते हैं. यहां से रेलवे को करोड़ों में राजस्व मिलता है. लेकिन यात्री सुविधा की बात करें तो हजारों यात्रियों को प्यास बुझाने के लिये मात्र दो शीतल पेयजल काउंटर बने हुए हैं. सुविधाओं के घोर अभाव के बीच ट्रेन के इंतजार में घंटों रेलयात्रियों को इंतजार करना पड़ रहा है.
एक पखवारा से खराब है.
डिस्प्ले बोर्डबीते एक पखवाड़ा से रेलवे स्टेशन का डिस्प्ले बोर्ड एवं आरक्षण चार्ट बोर्ड के खराब रहने के कारण रेलवे पूछताछ काउन्टर पर रेल यात्रियों की भीड़ लगी रहती है. जबकि आरक्षण चार्ट बोर्ड के खराब रहने के कारण रेलवे कर्मी को रेलयात्रियों को जबाव देने नहीं बन रहा है. जिस कारण रेल कर्मचारी को रेलयात्रियों की तीखी नोकझोंक से दो चार होना पड़ रहा है.
तीन मई तक ट्रेन में आरक्षण फुल:खगड़िया रेलवे स्टेशन से होकर प्रस्थान करने वाली एक्सप्रेस व मेल ट्रेनों में तीन मई तक आरक्षण टिकट फुल है. दिल्ली जाने वाली सुपर फास्ट नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में 22 मई तक आरक्षण फुल है. 12523 अप ट्रेन में आरक्षण टिकट 4 जून तक, 19602 अप 8 जुलाई तक 15707 अप 25 मई तक, 15279 अप 23 मई तक, 120487 अप 14 मई तक, 15624 अप का 21 जुलाई तक, 15621 अप का 31 मई तक तथा 15909 अप 11 जुलाई तक आरक्षण टिकट फुल है.
10 हजार रेलयात्री और मात्र दो शीतल पेयजल काउंटर:रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन करीब लगभग दस हजार रेल यात्रियों की आवाजाही होती है. इस भीषण गर्मी के मौसम में स्थानीय जंक्शन पर मात्र दो शीतल पेयजल की व्यवस्था है. जिस शीतल पेयजल से गलभग दस हजार रेलयात्री अपनी प्यास बुझा रहे हैं. एक्सप्रेस एवं मेल ट्रेन के रूकने के कारण शीतल पेयजल के लिए काउंटर पर यात्री उमड़ पड़ते हैं.
अभी नवनिर्मित टिकट घर चालू होने में देरी:स्थानीय जंक्शन के उत्तरी दिशा के लोगों की सुविधा के लिये नया टिकट घर व प्रवेश द्वार का निर्माण किया गया है. उक्त टिकट घर के चालू होने से उत्तर दिशा के लगभग दो दर्जन पंचायत के लाखों लोगों को फायदा होगा. इनको रेलवे टिकट लेने तथा रेलवे बाईपास सड़क से समाहरणालय अन्य सरकारी कार्यालय की आवाजाही सुलभ हो जायेगा. मालूम हो कि लेाकल रेलयात्रा करने के लिए रेलयात्रियों को रेलवे ट्रेक को पार कर टिकट लेना पड़ता था. इस क्रम में कई लोगों की ट्रेन की चपेट में आने से अनकी मौत/घायल होने की घटना हो चुकी है.
ट्रेनों के विलंब से चलने से यात्रियों को हो रही परेशानी
खगड़िया रेलवे स्टेशन सुविधाओं का घोर अभाव बरकरार
दस हजार यात्रियों के लिये मात्र दो शीतल पेयजल काउंटर
टिकट खिड़की पर लगी रहती है यात्रियों की लंबी लाइन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement