22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म, थाना जाने से रोका

गंडक नदी में डूबी दो सहेली, एक की मौत गोगरी (खगड़िया) : प्रखंड क्षेत्र के गोगरी गंडक घाट में गुरुवार की दोपहर परिवार के जीवन यापन के लिए जलावन लेने गयी गोगरी कुंडी के शर्मा टोला निवासी सुभाष तांती की पुत्री जुली कुमारी (14) की नदी में डूबने से मौत हो गयी. जबकि, डूब रही […]

गंडक नदी में डूबी दो सहेली, एक की मौत

गोगरी (खगड़िया) : प्रखंड क्षेत्र के गोगरी गंडक घाट में गुरुवार की दोपहर परिवार के जीवन यापन के लिए जलावन लेने गयी गोगरी कुंडी के शर्मा टोला निवासी सुभाष तांती की पुत्री जुली कुमारी (14) की नदी में डूबने से मौत हो गयी. जबकि, डूब रही संजय मंडल की पुत्री श्वेता कुमारी (15) को स्थानीय लोगों ने किसी तरह बचा लिया. गोगरी कुंडी निवासी संजय मंडल की पुत्री जुली कुमारी अपने चार सहेली के साथ गोगरी गंडक घाट पर मकई के रहट्ठा के जलावन लाने के लिए गयी हुई थी. इसमें जुली कुमारी और श्वेता कुमारी को प्यास लगी, तो दोनों नदी किनारे पानी पीने के लिए पहुंची. इसी क्रम में जुली कुमारी का पैर फिसल गया.
इससे वह गहरे पानी में चली गयी. इसको बचाने के लिए गयी दूसरी सहेली श्वेता कुमारी भी डूबने लगी. ऊपर खड़ी दो सहेली के चिल्लाने के बाद स्थानीय लोगों ने नदी में गोता लगाया, तो एक सहेली श्वेता कुमारी को बचा लिया गया. लेकिन, दूसरी सहेली जुली कुमारी का कहीं पता नहीं चल पाया. खबर लिखे जाने तक गायब जुली कुमारी के शव की खोज की जा रही थी. गोगरी कुंडी से लेकर घाट तक स्थानीय लोगों का घटनास्थल पर जाने का तांता लगा रहा और परिजनों के चीत्कार से
गंडक नदी में…
घटनास्थल पूरा गनमीन हो गया.
घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारी:
घटना की सूचना मिलते ही गोगरी एसडीओ संतोष कुमार, एसआइ सतीश कुमार, सीओ चंदन कुमार, गोगरी थाना के दारोगा रमेश कुमार सिंह, गोगरी के पूर्व मुखिया वकील यादव, मंजेश कुमार यादव भी अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. सीओ चंदन कुमार ने एसडीआरएफ की टीम को फौरन बुलाया और गायब जुली कुमारी के शव को ढूंढने का निर्देश दिया. गोगरी डीएसपी राजन कुमार सिन्हा ने गोगरी थानाध्यक्ष अनिल कुमार यादवेंदु को शव बरामदगी होने तक घटनास्थल पर कैंप करने का निर्देश दिया. सीओ ने बताया कि गायब एक बच्ची की शव की तलाश की जा रही है. गुरुवार को शाम तक नहीं मिल पाया. अब शव को शुक्रवार की सुबह में ढूंढा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें