20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फलका में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत, आधा दर्जन लोग जख्मी

फलका में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत, आधा दर्जन लोग जख्मी

– आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने स्टेट हाइवे 77 क़ो दो घंटे तक जाम कर किया प्रदर्शन फलका फलका थाना क्षेत्र में हुए अलग-अलग सड़क दुर्घटना से दो लोगों की मौत हो गयी जबकि, घटना में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. रविवार क़ो सुबह 11 बजे रहटा गांव क़े धर्मकांटा क़े समीप स्टेट हाइवे- 77 पर ऑटो व बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार बरेटा विजय टोला निवासी प्रमोद कुमार 30 वर्ष पिता रामचंद्र साह की मौक़े पर ही मौत हो गयी जबकि ऑटो सवार आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. सभी का इलाज फलका समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. ऑटो मीरगंज से फलका जा रही थी जबकि, बाइक सवार फलका से मीरगंज की और आ रहे थे. इसी बीच बाइक व ऑटो में जोरदार टककर हो गयी. जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी. इस घटना में ऑटो के परखच्चे उड़ गये है. फलका थानाध्यक्ष रवि कुमार राय घटना स्थल पर पहुंच कर शव क़ो अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम क़े लिए कटिहार भेज दिया है. ऑटो व बाइक क़ो जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गये है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. दूसरी घटना शनिवार की रात 11 बजे महेशपुर चौक के रंगाकोल स्कूल क़े पास घटित हुई है. एक तेज रफ्तार ट्रक ने पैदल सड़क से आ रहे राज मस्त्री क़ो कुचल दिया. जिससे महेशपुर निवासी अम्मो की मौत हो गयी. वह लगभग 35 वर्ष क़े थे. परिजनों ने बताया की वह राजमिस्त्री का कार्य कर क़े घर आ रहा था. इसी बीच कुरसेला की और आ रही ट्रक अनियंत्रित हो कर युवक क़ो कुचल दिया. जिससे उनकी मौत हो गयी. घटना की खबर सुनते ही परिजनों व ग्रामीणों ने महेशपुर चौक क़े समीप स्टेट हाइवे 77 क़ो दो घंटे तक जाम कर दिया. सूचना पाकर फलका थानाध्यक्ष रवि कुमार राय दरोगा कुंदन कुमार ने जाम क़ो तोड़वाना चाहा. लेकिन गुस्साये परिजनों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग पर अड़े थे. आखिरकार स्थानीय मुखिया अब्दुल माजीद, सरपंच आमिल भूट्टू, पूर्व सरपंच एबाद आलम व गांव के बुद्धिजीवियों ने जामकर रहे लोगों क़ो काफी समझा बुझा कर जाम क़ो तोड़वाया. इधर थानाध्यक्ष ने दुर्घटना करने वाले ट्रक को जब्त कर थाना ले आये तथा शव क़ो पोस्टमार्टम क़े लिए कटिहार भेज दिया. मृतक क़ो छह बच्चे है. मजदूरी कर घर का भरण पोषण करता था. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel