23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किराये पर वाहन देने वाले वाहन मालिक व चालक रहे सावधान, एसपी

किराये पर वाहन देने वाले वाहन मालिक व चालक रहे सावधान, एसपी

– सत्यता की जांच कर आईडेंटिटी प्रूफ के बाद ही वाहन किराये पर दें कटिहार एसपी वैभव शर्मा ने किराया पर वाहन देने वाले वाहन मालिक व चालक को निर्देशित किया है कि बिना डॉक्यूमेंट प्रूफ एवं अनजान लोगों को वाहन किराये पर ना दें. सत्यता की भली भांति जांच कर लें. तदोपरांत वाहन दें. बताते चले की पिछले 17 मार्च को किराए पर वाहन लेने की बात पर वाहन मालिक सह चालक मुख्तार एवं उसके सहयोगी मुर्तुजा को चार अज्ञात अपराधियों ने अपहरण कर उसे पश्चिम बंगाल के मालदा लेकर चला गया था. इसके पश्चात फिरौती की रकम को लेकर अपहृत को जान मारने की धमकी देते हुए उसके परिजनों से छह लाख रुपए की फिरौती वसूल लिया. उक्त मामले में कटिहार पुलिस ने पश्चिम बंगाल के मालदा में छापेमारी कर दोनों अपहृत को बरामद कर दो अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया तथा फिरौती की राशि में 50 हजार रुपया बरामद किया. पहले वाहनों की होती थी लूट, अब होने लगा चालक का अपहरण वाहन चालक रुपए कमाने को लेकर अपनी जान दांव पर लगा देते हैं. जिले में पूर्व के वर्षों में इस प्रकार की घटना काफी होती थी. लेकिन पहले की घटना में अपराधियों का मंशा वाहन लूटना होता था. घटना के क्रम में अपराधी चालक की हत्या कर गाड़ी लेकर फरार हो जाते थे या फिर उसे बंधक बनाकर वीरान स्थलों पर छोड़ दिया जाता था. चालक के द्वारा अत्याधिक विरोध करने पर अपराधी हत्या करने से भी नहीं चुकते थे. लेकिन वाहन के साथ अपहरण का मामला ने पुलिस-प्रशासन की नींद उड़ा दी है. आगे ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसलिए पुलिस कप्तान ने वाहन मालिक एवं चालक से अपील किया है कि बिना जान पहचान के वाहन किराये पर न दें. पूर्व भी जिले में हुई हैं कई घटनाएं, कई चालक की कर दी हत्या पूर्व के वर्षों में जिले में तकरीबन एक दर्जन से भी अधिक ऐसे मामले घटित हुए हैं. जिसमें चालक को बंधक बनाकर सवारी वाहन लिया जाता था. चालक के द्वारा अत्याधिक विरोध करने पर उसकी हत्या कर लाश को ठिकाने लगा दिया गया था. पूर्व के वर्षों में कटिहार जीआरपी चौक से एक स्कॉर्पियो को अपराधियों ने चालक की हत्या कर गाड़ी लूट लिया था. हत्याकांड का खुलासा तत्कालीन एसपी ने कर घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की थी. बरमसिया निवासी छकरी यादव की मौत इसी घटना में हो गई थी. एक चालक अनिल कुमार छींटाबाड़ी निवासी, प्रिंस की भी मौत इस घटना में हुई है. इसके अतिरिक्त कई अन्य गाड़ी लूट की घटना घटित हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel