14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेमौसम बारिश ने किसानों के अरमानों को किया चकनाचूर

बेमौसम बारिश ने किसानों के अरमानों को किया चकनाचूर

– बारिश व हवा से किसानों के धान मक्का फसल हुआ बर्बाद फलका प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार की शाम से देर रात्रि से हुई बे मौसम बारिश व तेज आंधी के कारण धान फसल के साथ-साथ लगाए गए मक्का फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है. बेमौसम की हुई बरसात व आंधी के कारण रात भर बिजली भी बाधित रही. बारिश के वजह से धान फसल को भारी नुकसान हुआ है. बरसात के कारण से प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों किसानों का धान फसल हवा में गिरकर बर्बाद कर दिया है. झमाझम बारिश एवं हवा के कारण हाल में लगा मक्का आलू ,दलहन फसल को भी नुकसान पहुंचा है. कभी बेमौसम के बरसात, कभी सुखाड़, कभी बाढ़, कभी आंधी तो कभी ओलावृष्टि से कृषकों क़ो खून का आंसू रुला दिया है. फलका प्रखंड क्षेत्र के किसानों ने साहूकारों व व्यापारियों तथा बैंक से ऋण लेकर धान मक्का अथवा अन्य फसल लगाया था. जो बेमौसम हुई बरसात व हवा के झोंकों के कारण किसानों के फसल को नुकसान हुई है. बेमौसम बारिश के कारण अब किसानों को इस बात कि चिंता सता रही है कि अब साहूकारों व्यापारियों या फिर बैंकों का कर्ज कैसे चुका पायेंगे. कैसे होगा जीवन यापन. शुक्रवार की रात्रि हवा के साथ हुई झमाझम बारिश और शनिवार को दिन भर रुक रुक हुई बारिस से फलका बाजार निवासी सह किसान राकेश गुप्ता उर्फ टुनटुन गुप्ता का सात एकड़ मक्का फसल और दो बीघा आलू फसल पूरी तरह जलमग्न होकर बर्बाद हो गया है. साथ ही दर्जनों किसानों धान व मक्का फ़सल जलमग्न हो गया है. किसान आसिफ एकबाल, इमरान, कमर जमाल हास्मी, सहरे आलम, जुबैर, कय्यूम, उस्मान, टूराय मुनी आदि ने बताया कि बे मौसम हुई इस बारिश के कारण उन लोगों का धान फसल गिरकर बर्बाद हुआ है. कई किसानों ने कीमती रासायनिक खाद और ऊंचे कीमत पर मक्का बीज खरीद कर मक्का फसल लगाये थे. जो बारिश में खेत पूरी तरह जलमग्न हो कर बर्बाद हो गया है. अब फिर से उन्हें मक्का फसल लगाना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel