20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रांसफॉर्मर का इंशुलेटर हुआ पंचर, चापाकल में करंट से पांच घायल

ट्रांसफॉर्मर का इंशुलेटर हुआ पंचर, चापाकल में करंट से पांच घायल

बार-बार शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं, गेड़ाबाड़ी बाजार में बड़ा हादसा टला कोढ़ा कोढ़ा नगर पंचायत के गेड़ाबाड़ी बाजार में उस समय अफरा-तफरी मच गयी. जब बाजार में लगे ट्रांसफॉर्मर का इंशुलेटर पंचर होने से बगल के गढ्ढे वाले चापाकल में अचानक बिजली का करंट दौड़ गया. करंट की चपेट में एक महिला सहित पांच लोग आ गये. दो लोग मामूली रूप से जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल महिला मोसमात पूर्णी देवी 55 वर्ष महेशपुर पंचायत सोतिपार का कोढ़ा सामुदायिक अस्पताल में इलाज चल रहा है. घायल पूर्णी देवी ने कहा, निजी कार्य से गेड़ाबाड़ी बाजार आयी थी. चापाकल के पास खड़े थे तो तेज झटका लगा. पास में मौजूद शोभा रजक, मंटू रजक, फागु साह व जीवछू साह भी करंट की चपेट में आ गये. करंट लगने के बाद वह जमीन पर गिर पड़ी. लोगों की मदद से किसी तरह बचाया गया. गेड़ाबाड़ी चौक पर लगे एकमात्र चापाकल में पिछले कई दिनों से करंट आ रहा था. जानकारी कई बार मुखिया पार्षद धीरज कुमार सिंह, कनिष्ठ अभियंता पंकज ठाकुर को दी. सुरक्षा को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया. लोगों ने बताया कि यहां ट्रांसफॉर्मर मुख्य बाजार और राष्ट्रीय राजमार्ग के ठीक पास स्थित है. जहां रोज बड़ी संख्या में लोगों का आवागमन होता है. ऐसे में कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती थी. स्थानीय लोगों ने मांग की है कि बिजली विभाग ट्रांसफॉर्मर को सुरक्षित दूरी पर स्थापित करें. चापाकल के आसपास तुरंत सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाय. इस संबंध में कोढ़ा के विद्युत कनीय अभियंता पंकज ठाकुर ने बताया कि मामले की जानकारी प्राप्त हुई है. जल्द ही सुरक्षा दृष्टिकोण से स्थल पर घेराबंदी कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel