प्राणपुर थाना क्षेत्र के बभनी चौक के समीप एनएच 81 मुख्य सड़क पर लाभा से सब्जी बेचकर वापस घर आ रहे ऑटो सवार को सीएनजी ऑटो चालक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे एक बच्चा सहित तीन लोग जख्मी। हो गये. सीएचसी में उपचार कराकर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. परिजनों ने कहा, शुक्रवार की संध्या तकरीबन छह बजे ऑटो से सब्जी बेचकर लाभा से अपने घर खिरदा टोला प्राणपुर आने के क्रम में सीएनजी ऑटो चालक कटिहार से लाभा कि ओर तीव्र गति से जाने के क्रम में ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. ऑटो पर सवार महताब अली पिता मोइजुद्दीन, पुत्र अमीरूल हक पिता महताब अली दोनों साकिन खिरदा टोला प्राणपुर व मसोमात आशा देवी पति स्व फटकन रविदास, प्राणपुर निवासी बुरी तरह ज़ख़्मी हो गये. प्राणपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर तीनों जख्मी को ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राणपुर में प्राथमिक उपचार करा कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया है. दोनों वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

