12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोढ़ा नगर पंचायत में टीबी मुक्त अभियान के तहत तीन मरीजों को लिया गया गोद

कोढ़ा नगर पंचायत में टीबी मुक्त अभियान के तहत तीन मरीजों को लिया गया गोद

कोढ़ा टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सोमवार को कोढ़ा नगर पंचायत में पोषण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में तीन टीबी मरीजों को मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह ने गोद लिया. उन्हें पोषण सामग्री प्रदान की. इस अवसर पर चावल, दाल, तेल, अंडा, सब्जियां आदि खाद्य सामग्री मरीजों को दी. मौके पर डॉ अशरफ रिज़वी, सीडीओ कटिहार ने बताया कि टीबी मरीजों के इलाज में सही पोषण की अत्यधिक आवश्यकता होती है. बिना पोषण के टीबी का समुचित इलाज संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि टीबी मरीजों को दवा के साथ पोषण देकर ही बीमारी से निजात दिलायी जा सकती है. कार्यक्रम में मुख्य पार्षद ने कोढ़ा नगर पंचायत को टीबी मुक्त बनाने का संकल्प लिया. उन्होंने बताया कि पूरे देश में टीबी मुक्त पंचायत अभियान चलाया जा रहा है. वे कोढ़ा को इस अभियान में शामिल कर इसे सफल बनाने का प्रयास कर रहे है. डब्ल्यूएचओ कंसलटेंट डॉ अशफाक नजीर बट्ट ने कहा कि यह सभी का कर्तव्य है कि वे टीबी मरीजों की मदद करें. ताकि भारत से जल्द टीबी को खत्म किया जा सके. वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर्स के कमलेश कुमार साहू ने कहा कि जानकारी के अभाव में टीबी का समुचित इलाज नहीं हो पाता. सतर्कता, जागरूकता और पोषण के साथ ही टीबी मुक्त भारत का सपना साकार किया जा सकता है. इस कार्यक्रम में जिला यक्ष्मा पदाधिकारी अशरफ रिज़वी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित आर्या, चिकित्सा पदाधिकारी रवि कुमार, वार्ड पार्षद विमल पासवान, आशा कार्यकर्ता सीमा देवी, सुलेखा देवी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel