23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Katihar news : मधुरा पंचायत में सेविका नहीं कर रही है केंद्र का संचालन, बावजूद किया जा रहा भुगतान

प्रखंड मुख्यालय सभागार में पंचायत समिति की एक बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख मोनिका देवी ने किया. पंचायत प्रतिनिधि ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के कार्यकलाप से असंतोष जाहिर करते हुए कई प्रश्न उठाया.

कोढ़ा. प्रखंड मुख्यालय सभागार में पंचायत समिति की एक बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख मोनिका देवी ने किया. पंचायत प्रतिनिधि ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के कार्यकलाप से असंतोष जाहिर करते हुए कई प्रश्न उठाया. बैठक में प्रतिनिधियों ने कहा कि बाल विकास कार्यालय से प्रखंड क्षेत्र में रिक्त पद पर बहाली क्यों नहीं कराया जा रहा है. आखिर बहाली करने में कहां परेशानी हो रही है. उसे विभाग के अधिकारी स्पष्ट करें. साथ ही मधुरा पंचायत में सेविका द्वारा केंद्र संचालन नहीं किए जाने के बाद भी सेविका विभाग से भुगतान पा रही है. जो जांच का विषय है. जिसे सर्वसम्मति से प्रस्ताव में लिया गया. आपूर्ति विभाग के अधिकारी अमित कुमार से उनके कार्य संचालन में अनियमितता बरतने जाने पर रोष प्रकट किया. बैठक में कहा गया कि जो कार्य प्रखंड से नहीं होता वो कार्य अनुमंडल से हो जाता है. खासकर राशन कार्ड संबंधी. राशन कार्ड बनाने में जाति प्रमाणपत्र जरूरी है तो स्पष्ट करने की बात कही गयी. बैठक में मनरेगा, स्वास्थ्य विभाग से संबंधित प्रश्नों को उठाते हुए संतोष जाहिर किया गया. बैइक में उप प्रमुख महेश प्रसाद मेहता, मुखिया संघ अध्यक्ष काजिम, मुखिया प्रतिनिधि जगतनारायण सिंह, मिन्हाज आलम, अजमल हुसैन, मुखिया प्रीतम देवी, ज्ञानचंद्र मंडल, अभिनंदन सिंह, किशुनदेव दास, समिति सदस्य नईमुद्दीन, प्रेम महलदार, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजकुमार पंडित, कार्यक्रम पदाधिकारी रमणीकांत सूरज, कनीय अभियंता, पंचायत तकनीकी सहायक, पंचायत सचिव सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel