कटिहार श्रीकृष्ण सिंह जयंती, दीपावली, चित्रगुप्त पूजा भाईदूज एवं छठ पूजा के उपलक्ष्य पर महाविद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है. पूणिया विवि के 17 अक्तूबर के आलोक में 29 अक्तूबर को अवकाश घोषित किया गया है. इसके वजह से 30 अक्तूबर को महाविद्यालय नियत समय पर खुल जायेंगे. डीएस कॉलेज के प्रभारी इंचार्ज डॉ अनवर हुसैन ने बताया कि बिहार विधान सभा चुनाव रहने के कारण सभी शिक्षक एवं कर्मियों की उपस्थिति मुख्यालय में अनिवार्य है. मालूम हो कि बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर डीएस कॉलेज के शाखा व भवनों को जिला प्रशासन अपने कब्जे में ले लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

