28.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आनंद विहार टर्मिनल व जोगबनी के बीच विशेष ट्रेन

आनंद विहार टर्मिनल व जोगबनी के बीच विशेष ट्रेन

– एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन की बढ़ाई अवधि कटिहार आगामी गर्मियों के दौरान यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने कटिहार रेल मंडल से जोगबनी आनंद विहार टर्मिनल के बीच एक अतिरिक्त जोड़ी ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. उक्त बात की जानकारी एनएफ रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि यह ट्रेन सेवा प्रत्येक दिशा में 08 ट्रिपों के लिए चलेगी. साथ ही स्पेशल ट्रेन संख्या 07046/07047 चर्लपल्ली- नाहरलगुन- चर्लपल्ली की अवधि और सेवाओं को दोनों दिशाओं में 08-08 ट्रिपों के लिए विस्तार करने का निर्णय लिया गया है. स्पेशल ट्रेन संख्या 04074 आनंद विहार टर्मिनल- जोगबनी वर्तमान में चल रही है. 23 मई से 11 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार को आनंद विहार टर्मिनल से 23:55 बजे रवाना होगी. रविवार को जोगबनी 07:30 बजे पहुंचेगी. वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 04073 जोगबनी- आनंद विहार टर्मिनल 25 मई से 13 जुलाई तक प्रत्येक रविवार को 09:30 बजे जोगबनी से रवाना होगी. सोमवार को 16:00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में गाजियाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, वाराणसी जं, बलिया, छपरा जं, बरौनी जं, खगड़िया जं, कटिहार जं, फारबिसगंज आदि स्टेशनों से होकर चलेगी. ट्रेन में 20 कोच होगी एक अन्य ट्रेन संख्या 07046 चर्लपल्ली- नाहरलगुन साप्ताहिक स्पेशल को 07 जून से 26 जुलाई, तक चलाने के लिए अवधि विस्तार किया गया है. ट्रेन संख्या 07047 नाहरलगुन- चर्लपल्ली साप्ताहिक स्पेशल को 10 जून से 29 जुलाई तक चलाने के लिए अवथि विस्तार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel