बारसोई बलरामपुर विधानसभा की नवनिर्वाचित विधायक संगीता देवी को लोजपा (रामविलास) ने महत्वपूर्ण दायित्व सौंपते हुए बिहार विधानसभा में मुख्य सचेतक नियुक्त किया है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल खालिक ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र भेजकर उनकी नियुक्ति की आधिकारिक घोषणा की. मुख्य सचेतक बनाए जाने पर विधायक संगीता देवी ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने जो भरोसा जताया है. उस पर वे खरा उतरने के लिए पूरे मनोयोग से कार्य करेंगी. उन्होंने लोजपा (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जिम्मेवारी उनके लिए गौरव व प्रेरणा दोनों है. नियुक्ति की जानकारी मिलते ही पूरे बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र में खुशी की लहर है. क्षेत्रवासियों एवं कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की. महिला मंडली ने भी खुशियां व्यक्त करते हुए बधाई दी है. लोजपा नेता अब्दुल वदूद, रोहन महतो, सागर साह, अरशद आलम, भाजपा नेता मिहिर मुखर्जी, पिंटू यादव, दीपक साह, मंटू दास, राज कुमार, जदयू नेता तनवीर आलम, दुलाल साहा, अफरोज अली, सुदीप साहा सहित कई जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने संगीता देवी को बधाई दी. उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

