14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कटिहार विधानसभा के एनडीए मुख्य कार्यालय खुला

कटिहार विधानसभा के एनडीए मुख्य कार्यालय खुला

कटिहार कटिहार विधानसभा क्षेत्र का एनडीए मुख्य चुनाव कार्यालय का स्थानीय जैन अतिथि भवन में पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी तारकिशोर प्रसाद ने पूजन कर शुभारंभ किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित एनडीए कार्यकर्ताओं को एनडीए नेताओं ने संबोधित किया. सभी नेताओं ने कटिहार विधानसभा क्षेत्र सहित कटिहार की सभी सीटों को जीतने का संकल्प लिया. वक्ताओं ने जंगल राज की याद दिलाई एवं 2005 के बाद कटिहार में हुए विकास कार्यों की चर्चा की. हाल में मुख्यमंत्री द्वारा बिहार के लोगों को दिए गए सरकारी योजनाओं के लाभ का जिक्र किया. कटिहार सहित बिहार का विकास एनडीए ही कर सकती है. इस अवसर पर कटिहार लोकसभा के प्रभारी चतरा के पूर्व सांसद सुनील कुमार सिंह, पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी, पूर्व विधान पार्षद राजवंशी सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज राय, जदयू कटिहार नगर प्रभारी संजय सिंह, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उमाकांत आनंद, लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के नगर अध्यक्ष रमेश चंद्र पासवान, एनडीए प्रत्याशी तारकिशोर प्रसाद, जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि सिंह, जिला भाजपा नेता कृष्ण कुमार साहा राय, लक्खी प्रसाद महतो, धर्मनाथ तिवारी, क्षेत्रीय प्रभारी नरेश साह, कटिहार के जिला प्रभारी प्रफुल्ल चंद्र वर्मा, पांचों मंडल के अध्यक्ष उमेश पासवान, निलेश ठाकुर, राजेश शर्मा, गौतम वर्मा, राजू मंडल, शिव शंकर सरकार, मुकेश पासवान, वीरेंद्र यादव, बबन झा, मुकेश सिंह, बबलू गुप्ता, प्रकाश रंजन, प्रमोद सिंह, श्याम सुंदर चौधरी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel