15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मांगों के समर्थन में एलआइसी अभिकर्ता दूसरे दिन भी काम से रहे अलग, किया प्रदर्शन

भारतीय जीवन बीमा अभिकर्ता महासंघ के आह्वान पर चल रहा है हड़ताल

कटिहार. भारतीय जीवन बीमा अभिकर्ता महासंघ के आह्वान पर चार दिवसीय विश्राम दिवस सह धरना कार्यक्रम के तहत बुधवार को दूसरे दिन भी मांगों के समर्थन में एलआइसी अभिकर्ताओं का प्रदर्शन जारी रहा. वक्ताओं ने कहा कि आइआरडीए व एलआइसी प्रबंधन द्वारा पूरे देश के तकरीबन 14 लाख जीवन बीमा अभिकर्ताओं पर विगत एक अक्तूबर 2024 से काला कानून लागू किया गया है. जो तमाम अभिकर्ताओं एवं बीमाधारकों के विरुद्ध व घोर अन्याय है. भारतीय जीवन बीमा अभिकर्ता महासंघ के आह्वान पर उक्त काला कानून के विरुद्ध 26 से 29 नवंबर तक पूर्वाह्न 10:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक पूरे देश के साथ कटिहार में भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा कार्यालय के समक्ष दूसरे दिन भी अभिकर्ताओं का चार दिवसीय धरना कार्यक्रम जारी है. मांगों के आलोक में एलआइसी मुख्य शाखा कार्यालय, कटिहार एवं तीन सेटेलाइट शाखाएं मनिहारी, गेड़ाबाड़ी एवं बारसोई के समक्ष भी शाखा के तमाम अभिकर्ताओं ने दूसरे दिन भी हड़ताल जारी रखी. मंडल अध्यक्ष निरंजन प्रसाद यादव ने कहा कि अभी तक प्रबंधन द्वारा हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया है. जो एक विचारणीय विषय है. यदि 29 नवंबर 2024 तक प्रबंधन के हमारी मांगों पर सहानूभूति पूर्वक विचार विमर्श नहीं करती है तो आगे राष्ट्रीय स्तर पर सड़क से संसद तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी. इस मौके पर निरंजन प्रसाद यादव मंडल अध्यक्ष, हरीकिशोर प्रसाद साह शाखा अध्यक्ष, जमीद शाखा उपाध्यक्ष, ओम प्रकाश शर्मा शाखा सचिव, प्रदीप कुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष, पंकज कुमार सिंह, सतीश कुमार सिंह, असीम कुमार सिन्हा, लाल बाबू पांडे, कमलेश्वरी प्रसाद यादव, सतीश कुमार सिंह, निभाष चौधरी, राजेन्द्र मिस्त्री, रामविलास साह, राजकिशोर साह, उत्तम कुमार साह, राम प्रसाद चोधरी, हरिनंदन पंजीयार, राजू झा, समरजीत सिहं, मनोज कुमार झा, मनोज कुमार यादव, अजय कुमार चौधरी, अनिल कुमार यादव, राकेश कुमार भारती, बालदेव चौधरी, राकेश कुमार यादव, मनु कुमार एवं काफी संख्या में अभिकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel