सायंस की अल्पना कुमारी बनी ऑवर ऑल जिला टॉपर – आयुष द्वितीय व बिराज तृतीय स्थान पर रहे कटिहार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का परिणाम की घोषणा कर दी गयी है. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष कटिहार जिले का परिणाम बेहतर आया है. मंगलवार को दोपहर बाद जारी रिपोर्ट के मुताबिक कटिहार जिले में तीनों स्ट्रीम यथा कला, विज्ञान व कॉमर्स स्ट्रीम में यहां के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से पिछले वर्ष की तुलना में इस बार अभी तक विस्तृत रिपोर्ट जिला को उपलब्ध नहीं कराया गया है. जिले के टॉप टेन छात्रों की सूची जारी कर दी गयी है. समिति की ओर से जारी टॉप टेन की रिपोर्ट के मुताबिक सायंस स्ट्रीम में प्लस टू आर के उच्च विद्यालय आजमनगर की छात्रा अल्पना कुमारी 500 में 472 अंक प्राप्त कर जिला का ओवरऑल टॉपर बनी है. डीएस कॉलेज के कॉमर्स स्ट्रीम के आयुष महतो व उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाघमारा के बिराज कुमार ने क्रमशः 464 व 463 अंक प्राप्त कर जिला स्तर पर ओवरऑल द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे है. रिजल्ट को लेकर छात्र-छात्राओं में रही उत्सुकता बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मंगलवार को इंटरमीडिएट के तीनों स्ट्रीम के परीक्षा परिणाम जारी कर दी गयी. हालांकि राज्य स्तर पर बोर्ड की ओर से परीक्षा परिणाम जारी किया गया है. अभी 17 दिन पहले ही इंटर की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कार्य संपन्न किया गया था. ऐसे में छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों को उम्मीद नहीं थी कि इतनी जल्दी परीक्षा परिणाम आ जायेगा. बहरहाल परीक्षा परिणाम की घोषणा होते ही छात्र-छात्राएं रिजल्ट देखने को लेकर आतुर हो गये. इंटर का परिणाम आने से छात्रों के कौतूहल बना रहा. छात्र छात्राएं अपने अपने स्मार्ट फोन व साइबर कैफे जाकर रिजल्ट जानने की कोशिश में जुटे रहे. जिन छात्र-छात्राओं ने उत्तीर्णता हासिल की है. वह अब अगली कक्षा में नामांकन की प्लानिंग में जुट गये है. जिला शिक्षा महकमा के पास भी रिजल्ट को लेकर मंगलवार की शाम तक कोई अपडेट नहीं है. जिले में कितने छात्र छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए थे तथा कितने छात्र छात्राओं ने सफलता पायी है. इस तरह का आंकड़ा भी स्थानीय जिला शिक्षा महकमा के पास नहीं है. डीईओ के कार्यालय की ओर से बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से कटिहार जिले के परीक्षा परिणाम का डिटेल्स अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया है.. ओवरऑल जिला टॉप थ्री 1. अल्पना कुमारी (विज्ञान)- 472 2. आयुष महतो (कॉमर्स)- 464 3. बिराज कुमार (विज्ञान) 463 कला स्ट्रीम (टॉप टेन) श्वेता कुमारी-उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय खेरिया कटिहार- 453 अंकुश नाथ -डीएस कॉलेज कटिहार- 451 मनीष कुमार-प्लस टू जेएनसी उच्च विद्यालय बरेटा सेमापुर- 450 शाह जमाल आलम-उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बैदा कटिहार- 450 मेकारुल हक- उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बैदा कटिहार- 450 संजीव कुमार- प्लस टू मुंशी लाल मंडल उच्च विद्यालय बस्तौल- 449 मुस्कान कुमारी- उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय कालसर हसनगंज- 449 सुप्रिया मुंडा- उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पवई कटिहार- 448 अर्जुन कुमार- उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय शिशिया बरारी- 447 छाया कुमारी- एमजेएम महिला कॉलेज कटिहार- 447 प्रियंका- एमजेएम महिला कॉलेज कटिहार- 447 पलक कश्यप- केबी झा कॉलेज कटिहार- 446 नयन कुमार- प्लस टू उच्च विद्यालय हाफलागंज कटिहार- 443 खुशी कुमारी- प्लस टू मुंशी लाल मंडल उच्च विद्यालय बस्तौल- 443 सौरभ कुमार- डीएस कॉलेज कटिहार- 442 तनुजा खातून- उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय रामचन्द्रपुर- 442 अनुष्का जायसवाल- डीएस कॉलेज कटिहार- 440 कॉमर्स स्ट्रीम (टॉप टेन) आयुष महतो- डीएस कॉलेज कटिहार- 464 स्नेहा कुमारी- केबी झा कॉलेज कटिहार- 457 मिली कुमारी- केबी झा कॉलेज कटिहार- 456 संजीव कुमार- डीएसकॉलेज कटिहार- 454 नईम अख्तर- डीएस कॉलेज कटिहार- 450 सत्यम चौधरी- केबी झा कॉलेज कटिहार- 449 कामना शर्मा- एसटी इंटर कॉलेज कटिहार- 444 गार्गी कुमारी- मारवाड़ी इंटर कॉलेज कटिहार- 444 शिवम कुमार लाल- आरडीएस कॉलेज सालमारी- 442 मनीषा पटवारी- आरडीएस कॉलेज सालमारी- 441 रवि कुमार- राजकीय इंटर कॉलेज कोढ़ा- 439 सायंस स्ट्रीम (टॉप टेन) अल्पना कुमारी- प्लस टू आरके उच्च विद्यालय अजमनगर- 472 बिराज कुमार- उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बाघमारा-463 सुमित कुमार- राजकीय इंटर कॉलेज कोढ़ा- 456 फहमीदा समन- उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बारसोई घाट- 456 पल्लवी कुमारी- मारवाड़ी इंटर कॉलेज कटिहार- 453 आदित्य चौधरी- बीपीएसपी उच्च विद्यालय मनिहारी- 449 आदर्श कुमार- प्लस टू जागेश्वर उच्च विद्यालय गुरुबाजार- 449 नीतीश कुमार प्रजापति- डीएस कॉलेज कटिहार- 448 आरिफ- प्लस टू गांधी उच्च विद्यालय न्यू कॉलोनी- 448 अखलाक- राजकीय उच्च विद्यालय कटिहार-444 समन परवीन- प्लस टू उच्च विद्यालय सुधानी- 443 अनम फातमा- प्लस टू नबीन चंद्र चौधरी स्मारक विद्यालय बलिया बेलोन-442 मयंक कुमार- उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पदमपुर- 442 आशीष कुमार- उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर बरारी- 441
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

