बलिया बेलौन सालमारी थाना क्षेत्र के माकुरिया पंचायत के जहांगीरपुर गांव के समीप महानंदा नदी किनारे अवैध रूप से बालू खनन किया जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है की अगर इसी तरह अवैध खनन जारी रहा तो निश्चित तौर पर आने वाले बाढ़ के समय में यहां की स्थिति भयावह होने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है. अवैध खनन से तटबंध पर बाढ़ के समय पानी का दबाव बढ़ जायेगा. जिससे संभावित बाढ़ की तबाही से भी इनकार नहीं कर सकते हैं. अवैध खनन कार्य में जुटे लोगों के अनुसार स्थानीय कुछ लोगों द्वारा यहां पर अवैध खनन कराया जा रहा है. जब-जब इधर प्रशासनिक कार्रवाई होती है तो कुछ दिन तक अवैध खनन बंद कर देते हैं. पुनःफिर शुरू कर देते हैं. सालमारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा ऐसे किसी अवैध खनन की जानकारी नहीं है. अगर कहीं पर हो रहा है तो लोग इसकी सूचना दें पुलिस कार्रवाई करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है