– डीपीओ साक्षरता ने जारी किया निर्देश, आज प्रखंड स्तर पर होगा आयोजन कटिहार जिले में नशा मुक्ति दिवस के परिप्रेक्ष्य में शिक्षा विभाग की ओर से कई तरह की गतिविधियां आयोजित की जायेगी. साक्षरता के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रवि रंजन ने इस आशय से संबंधित एक आदेश जारी किया है. डीपीओ साक्षरता की ओर से जारी आदेश में कहा, जिला पदाधिकारी एवं संयुक्त निदेशक, जन शिक्षा, शिक्षा विभाग बिहार के दिशानिर्देश के आलोक में नशा मुक्ति दिवस 26 नवम्बर 2025 के उपलक्ष्य में विद्यालय, प्रखंड एवं जिला स्तर पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने का निर्देश प्राप्त है. मद्य निषेध से संबंधित निबंध लेखन, वाद-विवाद एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन विभिन्न स्तर पर किया जाना है. विद्यालय स्तर के बाद 24 नवंबर को प्रखंड व 25 नवंबर को जिला स्तर पर आयोजित की जायेगी. इस प्रतियोगिता में निजी विद्यालय, संस्कृत, मदरसा एवं सभी विद्यालयों के बच्चे भाग लेंगे. वर्ग 09 से 12 के बच्चों के लिये शराब वर्जित, बिहार हर्षित विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है. प्रतियोगिता के आयोजन के पूर्व विभिन्न स्तर पर निर्णायक मंडल का चुनाव किया जायेगा..विद्यालय स्तर से चयनित एक बच्चे (बालक-बालिका) प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इसी प्रकार प्रत्येक विधा में प्रखंड स्तर से चयनित एक बच्चे (बालक व बालिका) जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा. सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अपने-अपने प्रखंड में प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम का सफल आयोजन कराते हुए प्रखंड स्तर पर चयनित प्रतिभागियों की सूची ससमय जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता को निर्धारित विहित प्रपत्र में उपलब्ध करायेंगे. उच्च विद्यालय बीएमपी सात में होगा कार्यक्रम डीपीओ की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन प्लस टू उच्च विद्यालय बीएमपी सात में किया जायेगा. इस प्रतियोगिता का आयोजन संबंधित विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक पंकज कुमार कर्ण एवं निकेश कुमार ठाकुर, विद्यालय अध्यापक, उच्च माध्यमिक विद्यालय उत्तरी मुरादपुर, कुरसेला की देख-रेख में आयोजित की जायेगी. आदेश में यह भी कहा गया है कि दिनांक 26 नवम्बर 2025 को सभी विद्यालयों में प्रातः 08:00 बजे से 09:00 बजे तक मद्य निषेध के प्रति जागरूकता के लिए स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी निकाली जायेगी. प्रभात फेरी में नारे व स्लोगनों का प्ले कार्ड बच्चों के हाथ में होंगे. इसका शत-प्रतिशत अनुपालन सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अपने-अपने प्रखंड में करायेंगे. आयोजन समाप्ति के पश्चात सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं केआरपी अपने-अपने प्रखंड में संपन्न गतिविधियों का प्रतिवेदन एवं फोटोग्राफ्स जिला साक्षरता कार्यालय, कटिहार में जमा करायेंगे. इस कार्यालय द्वारा संपन्न सभी गतिविधियों का प्रतिवेदन जन शिक्षा निदेशालय, पटना को ईमेल के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

