प्रतिनिधि, कोढ़ा कोढ़ा विधानसभा में एनडीए गठबंधन के भीतर मतभेद खुलकर सामने आ गया है. जदयू व भाजपा के बीच बढ़ते टकराव से गठबंधन की एकता पर सवाल उठने लगे हैं. ताजा विवाद तब गहराया जब जदयू के संगठन प्रभारी रंजीत पासवान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उनके इस्तीफे के पीछे विधायक की शिकायत को कारण बताया जा रहा है. जिससे जदयू कार्यकर्ताओं में असंतोष है. रंजीत पासवान कोढ़ा में जदयू संगठन का एक मजबूत चेहरा माने जाते थे. उनके इस्तीफे से कार्यकर्ताओं और समर्थकों में नाराजगी है. ग्रामीणों का मानना है कि जदयू नेतृत्व ने जल्दबाजी में यह फैसला लिया. जिससे गठबंधन की स्थिति कमजोर हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

