बलिया बेलौन बलिया बेलौन क्षेत्र के चनदहर पंचायत के महादलित टोला बघवा में शनिवार को डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का आयोजन बिहार महादलित विकास मिशन के द्वारा किया गया. शिविर का उद्देश्य अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के परिवारों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना था. अब तक इन सेवाओं से वंचित थे. विकास शिविर में मुखिया प्रतिनिधि रागिब शजर, शिविर प्रभारी अंजुम सबा, आंगनबाड़ी सेविका अफसाना नाज, विकास मित्र गोविंद कुमार राय, टोला सेवक प्रभाष राय आदि के द्वारा कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. अधिकारियों ने योजनाओं से जुड़ी समस्याओं को मौके पर ही सुना और यथासंभव समाधान भी प्रदान किया. लोगों को राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन, उज्ज्वला योजना, शौचालय निर्माण योजना, कृषि सहायता, छात्रवृत्ति योजनाएं, आवास योजना से जुड़ी कई सुविधाएं प्रदान की. रागिब शजर ने कहा कि सरकार की यह पहल समाज के सबसे पिछड़े वर्ग तक विकास की रोशनी पहुंचाने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है. मंजू देवी, सनोका देवी, शीला कुमारी, बोबी देवी, जाहिद अली सहित ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है