बरारी प्रखंड के ऐतिहासिक गुरूद्वारा भवानीपुर गुरू बाजार काढागोला साहिब में नौवीं पातशाही श्रीगरू तेग बहादुर जी महाराज की 350 वां महान शहीदी गुरूपर्व पर तीन दिवसीय अखंड पाठ के साथ प्रभात फेरी निकाली गयी. रविवार को अमृत वेले गुरू तेग बहादर साहिब जी की तैल चित्र के साथ स्त्री सतसंग सभा व गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी संगतों ने गुरूद्वारा साहिब से शब्द गायन करते हुए गुरु बाजार काढागोला, शहीद भगत सिंह चौक जयजवान चौक, डाकबंगला चौराहा, स्टेशन गांधी स्मृति भवन होकर गुरूद्वारा साहिब में सम्पन्न हुआ. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार रणजीत सिंह ने बताया कि कि सोमवार को अखंड पाठ समाप्ति उपरांत दीवान सजेगा. जिसमें बाहर से आये गुणी ज्ञानी राज्ञी जत्था गुरू जी की शहीदी पर व्याख्यान करेंगे. गुरु का लंगर अटूट बरतेगा..
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

