वाहन चेकिंग अभियान में 2.51 करोड़ रुपये जुर्माना राशि किया वसूल
एसपी शिखर चौधरी ने दी जानकारी
कटिहार. एसपी शिखर चौधरी के निर्देश पर जिला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुंडे-बदमाशों के खिलाफ नकेल कसने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने थानों में दर्ज कांडों में आरोपियों की गिरफ्तारी, फरार आरोपितों के घरों की न्यायालय के निर्देश पर इश्तिहार एवं कुर्की जब्ती तामिला, जघन कांड के आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ-साथ मादक पदार्थ विक्रेता एवं पशु तस्करों पर नकेल कसने में सफलता हासिल की है. पुलिस कप्तान शिखर चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अगस्त माह में कुल 2251 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें 1343 लोगों को जेल भेजा गया. वहीं 908 लोगों को रिकॉल पर मुक्त किया गया. हत्या के कांड में दर्ज मामलों में पुलिस ने 12 हत्यारोपितों को गिरफ्तार किया है, जबकि हत्या के प्रयास में 25 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. वहीं अपहरण के कांड में 19 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. लूट के कांड में दो आरोपितों तथा आर्म्स एक्ट के कांड में 17 को गिरफ्तार किया गया है. दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के कांड में एक आरोपी, एससी/एसटी एक्ट में दो, एनडीपीसी एक्ट में आठ, फिरौती के लिए अपहरण में पांच तथा चोरी के मामलों में 29 आरोपितों को गिरफ्तार किया है.
555 लोगों के विरुद्ध अजमानतीय वारंट में की गयी कार्रवाई
एसपी ने बताया कि नॉन-बेलेबल वारंट में 555 लोगों पर, जबकि जमानतीय वारंट में 439 लोगों पर कार्रवाई की गयी. कांड में फरार चल रहे 81 आरोपितों के घरों की कुर्की जब्ती आदेश का तामिला किया गया, तो 131 आरोपियों के घरों में इश्तेहार चश्पा किया. धारा 126 बीएनएस के तहत 582 लोगों पर, धारा 136 बीएनएस के तहत कार्रवाई की गयी, जबकि कुल सात लाख रुपए की राशि का बॉन्ड भराया गया.एक माह में 5703 लीटर शराब बरामद, बेचने व पीने के मामले में 944 गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि मध्य निषेधाज्ञा को प्रभावी बनाने को लेकर जिला पुलिस ने लगातार छापेमारी एवं वाहन चेकिंग अभियान चलाकर शराब के मामले में कुल 298 कांड दर्ज किये हैं. जिसमें शराब बेचने के आरोप में 112, जबकि शराब पीने के आरोप में 832 लोगों की गिरफ्तारी की गयी है. छापेमारी में 3968.730 लीटर विदेशी शराब व 1734.350 देसी शराब, कुल 5703 लीटर शराब बरामद की गयी है.
साइबर थाना पुलिस ने 21.87 लाख रुपए कराया होल्ड
साइबर थाना पुलिस की भी उपलब्धि बेहतर है. साइबर थाना पुलिस ने साइबर ठगी को लेकर आठ मामले दर्ज किये. इन मामलों में 21.87 लाख रुपए को होल्ड भी कराया है, जबकि दर्ज कांड में कार्रवाई करते हुए एक लाख 70 हजार 900 रुपये पीड़ित पक्ष को वापस कराया है.14202 गाड़ियों से वसूल की गयी जुर्माने की राशि
एसपी ने बताया कि बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था एवं मोटर एक्ट अनुपालन को लेकर जिला पुलिस ने अगस्त माह में वाहन चेकिंग अभियान चलाकर कुल 2.51 करोड़ रुपये जुर्माना राशि वसूल किया है. कुल 14202 गाड़ियों से जुर्माना की राशि वसूल की गयी है. बिना हेलमेट जुर्माना किये गये वाहनों की संख्या 6658 रही, जिससे कुल 66.58 लाख रुपये वसूल किए गए हैं. ट्रिपल लोडिंग पर जुर्माना लिये वाहनों की संख्या 341रही, जिससे 3.41 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया है. बिना नंबर प्लेट के 208 गाड़ियों से 1.05 लाख जुर्माना राशि तथा सीट बेल्ट नहीं धारण करने पर 468 गाड़ियों से कुल जुर्माना 4.68 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

