9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो ट्रेनें विलंब के कारण हुईं रद्द ट्रेनों का विलंब से परिचालन जारी

कटिहार : लंबी दूरी चलने वाली दो जोड़ी ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया गया है. इसके कारण यात्रियों को यात्रा करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. कई दूरगामी ट्रेन निर्धारित समय से काफी विलंब से परिचालन होने से इस भीषण गर्मी में यात्री का हाल बदहाल हो चुका है. मंडल कटिहार रेल […]

कटिहार : लंबी दूरी चलने वाली दो जोड़ी ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया गया है. इसके कारण यात्रियों को यात्रा करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. कई दूरगामी ट्रेन निर्धारित समय से काफी विलंब से परिचालन होने से इस भीषण गर्मी में यात्री का हाल बदहाल हो चुका है. मंडल कटिहार रेल मंडल कटिहार कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 12419, 12420 लखनऊ-दिल्ली गोमती एक्सप्रेस तथा ट्रेन संख्या 12 4601, 2459 अमृतसर दिल्ली एक्सप्रेस का परिचालन रविवार को रद्द कर दिया गया है. ट्रेन संख्या 01666 अगरतला एक्सप्रेस निर्धारित समय से दो घंटे विलंब से चल रही है.

ट्रेन संख्या 19306 कामाख्या इंदौर एक्सप्रेस निर्धारित समय से दो घंटे विलंब से चल रही है. ट्रेन संख्या 05718 जालंधर एक्सप्रेस निर्धारित समय से पांच घंटे विलंब से चल रही है. ट्रेन संख्या 12488 सीमांचल एक्सप्रेस निर्धारित समय से 10 घंटे विलंब से चल रही है. ट्रेन संख्या 15934 डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस निर्धारित समय से पांच घंटे विलंब से चल रही है. ट्रेन संख्या 15610 आनंद विहार एक्सप्रेस निर्धारित समय से 10 घंटे विलंब से चल रही है. अधिकांश ट्रेन विलंब से परिचालन होने के कारण कटिहार रेलवे स्टेशन सहित आसपास के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर इन दिनों भीषण कर्मियों एवं चिलचिलाती धूप के बीच यात्री अपनी ट्रेन का इंतजार करने में काफी परेशान रहे.

यात्री दिलीप कुमार, महेश कुमार, अमित कुमार,संजय कुमार ने बताया कि पिछले कई महीनों से लंबी दूरी तक चलने वाली ट्रेन काफी विलंब से चल रही है. जिसके इसके बावजूद भी रेल मंत्रालय के द्वारा सही समय पर नियमित रूप से रेल का परिचालन करने की दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है. जिसका खामियाजा रेल यात्रियों को प्रतिदिन भुगतना पड़ रहा है. रेल यात्रियों ने रेल मंत्री एवं रेलवे के उच्चाधिकारियों से मांग किया है कि लंबी दूरी तक चलने वाली सभी ट्रेन को नियमित समय पर समय सारणी के अनुसार परिचालन करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें