कटिहार : ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन के तत्वावधान में जुगाड़ चालक असंगठित कामगार महासंघ जिला शाखा ने केंद्र एवं राज्य सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ समाहरणालय के समक्ष रैली निकाली व धरना दिया. रैली का नेतृत्व एक्टू के राज्य सचिव कामरेड मुकेश, जिला प्रभारी कामरेड मुकुल कुमार एवं भाकपा माले विधायक कामरेड महबूब आलम ने किया. मौके पर विधायक ने कहा कि बिहार सरकार गरीबों के राशन-केरोसिन में कटौती, मकान बनाने की राशि में कटौती,
छात्रवृत्ति में कटौती, अमीर व गरीब लोगों की शिक्षा में भेदभाव कर रही है. गरीबों को मकान व आवासीय जमीन नहीं देने, सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत वृद्धा पेंशन नहीं देने आदि गरीब मजदूर विरोधी काम कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार महंगाई पर रोक लगाने में असफल है. इसके साथ ही श्रम कानूनों में बदलाव कर कॉर्पोरेट जगत और पूंजी पतियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है. वक्ताओं ने बताया कि राज्य के विभिन्न जिलों में जिला प्रशासन ने जुगाड़ गाड़ी चलाने पर रोक लगाने, पकड़ कर जब्त करने और चालकों पर जुर्माना करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
इसकी निंदा करते हुए बिहार सरकार से मांग की गयी कि जनहित में जुगाड़ ठेला को मोटर व्हीकल एक्ट शामिल करते हुए लाइसेंस प्रदान किया जाये. कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्री मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र को सौंपा गया.