हाल सदर अस्पताल का
Advertisement
मरीजों को भीषण ठंड में बरामदे में सुला रहे
हाल सदर अस्पताल का कटिहार : जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में इस भीषण ठंड में बरामदे पर मरीजों को रखकर इलाज किया जाता है. ठंड के कारण मरीज एवं उनके परिजनों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. अस्पताल प्रबंधन के द्वारा कमरों की कमी बताकर अतिरिक्त बेड बरामदे पर विशेष परिस्थिति […]
कटिहार : जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में इस भीषण ठंड में बरामदे पर मरीजों को रखकर इलाज किया जाता है. ठंड के कारण मरीज एवं उनके परिजनों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. अस्पताल प्रबंधन के द्वारा कमरों की कमी बताकर अतिरिक्त बेड बरामदे पर विशेष परिस्थिति में लगाकर मरीजों का इलाज करने की बात करते हैं. सदर अस्पताल में कमरे की घोर कमी है. जिसके कारण मरीजों को यहां काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
पिछले एक सप्ताह से घना कोहरा के साथ-साथ भीषण ठंडी बढ़ गई है. इसके बावजूद भी सदर अस्पताल के मरीजों को बरामदे पर रखकर इलाज किया जाता है. जिसके कारण बरामदे पर मरीजों को ठंड हवा के कारण स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. मरीज के परिजन बताते हैं कि कमरों की कमी के साथ-साथ अस्पताल परिसर के कमरों का रंग रोगन किया जा रहा है. इस कारण कमरे से बाहर बरामदे पर तत्काल लगाया गया है. रंग रोगन कार्य समाप्त होते ही पुनः फिर बेड कमरे में लगा दिया जायेगा.
सदर अस्पताल में सभी मरीजों को इस भीषण ठंड में भी कंबल मुहैया नहीं किया जा रहा है. जिसके कारण मरीजों को ठंड में और भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
कहते हैं स्वास्थ्य प्रबंधक : स्वास्थ्य प्रबंधक किशोर कुमार का कहना है कि सदर अस्पताल के कमरों का रंग रोगन किया जा रहा है. रंग रोगन करने के अवधि में कमरे से बेड को बरामदे पर कुछ समय के लिए लगाया गया है. रंग रोगन करने के पश्चात पुनः कमरे में बेड को लगा दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement