17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा साहेब के विचारों को करें आत्मसात : डीएम

कटिहार : भारत रत्न व संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया. मिरचाईबाड़ी में स्थित बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा पर जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन किया. डीएम ने कहा कि भारत के निर्माण तथा देश को एक बेहतर […]

कटिहार : भारत रत्न व संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया. मिरचाईबाड़ी में स्थित बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा पर जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन किया.
डीएम ने कहा कि भारत के निर्माण तथा देश को एक बेहतर संविधान देने में बाबा साहेब की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. उन्होंने बाबासाहेब के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत पर बल दिया. इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं व जनप्रतिनिधियों ने भी बाबासाहेब को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें याद किया.
कुरसेला प्रतिनिधि के अनुसार, बस पड़ाव के समीप बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि मनायी गयी. डॉ अंबेडकर के प्रतिमा पर सीओ धीर बालक राय ने मल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.
अन्य राजनीतिक, सामाजिक नेताओं, कार्यकर्ताओं ने भी कार्यक्रम में शरीक होकर बाबा साहब को पुष्पांजलि अर्पित की. साथ ही बाबा साहब के स्मारक स्थल को घेर कर बागवानी लगाने व राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए चबूतरा निर्माण का निर्णय लिया गया.
मौके पर दलित सेना के जिला अध्यक्ष विनोद पासवान, पूर्व मुखिया लाल बहादुर मंडल, प्रखंड जदयू अध्यक्ष रणधीर जायसवाल, नागो राम, सुबोध पासवान, किशोर पासवान, सागर राम, विमल मंडल, जितन पासवान आदि उपस्थित थे.
संघर्षों से भरा रहा बाबा साहेब का जीवन
कदवा. प्रखंड के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संविधान निर्माता डॉ भीम राव अंबेडकर की पुण्य तिथि मनायी गयी. प्रखंड के चांदपुर ग्राम में चांदपुर मंडल अध्यक्ष शोभन चंद्र दास, सोनैली में कदवा मंडल के महामंत्री बिपिन बिहारी साह, भर्री में कदवा मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र नाथ ठाकुर एवं उपाध्यक्ष अजय देव, महम्मदपुर के महली टोला में डॉ चंद्रभूषण ठाकुर, संझेली में कदवा मंडल महिला मोर्चा अध्यक्षा अर्चना राय के नेतृत्व में डॉ भीम राव अंबेडकर की पुण्य तिथि मनायी गयी. डॉ चंद्रभूषण ठाकुर ने कहा कि डॉ भीम राव अंबेडकर बचपन में ही माता और पिता के गुजर जाने के बाद भी अपनी पढ़ाई जारी रखी. महादलित जाति से होने के बाद भी अंबेडकर ने अपने जीवन को संघर्ष शील रहकर महान बनाया.
इन्होंने छुआ छूत से ऊपर उठाने का काम किया. उनहोंने ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जनहित में किये जा रहे कार्यों की जानकारी भी दिया. भाजपा महिला मोर्चा कदवा मंडल अध्यक्षा अर्चना राय ने भी डॉ भीम राव अंबेडकर के जीवन चरित्र पर चर्चा करते हुए, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओं जैसे बातों पर अपना विचार प्रकट की.
उन्होंने उपस्थित लोगो से खुले में शौच से मुक्त होने की दिशा में कार्य करने को प्रेरित किया. मौके पर कदवा मंडल महिला मोर्चा की महामंत्री काला देवी, पूर्व प्रखंड प्रमुख रवि कुमार साह, विधानसभा विस्तारक सत्यनारायण यादव, नागेन्दर शर्मा, रामखेलावन महली, चांदनी कुमारी, अरुण शर्मा, योगेन्द्र रजक, बिट्टू गुप्ता, हकरु शर्मा आदि ने डॉक्टर भीम राव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया.
मनिहारी प्रतिनिधि के अनुसार, शहर स्थित कन्या मध्य विद्यालय में भारतीय संविधान के शिल्पकार बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर की 62वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्य विनोद कुमार ने की. विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक सहित बच्चों ने बाबा साहब के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. बाबा साहब के स्मृति में मोमबत्ती जलाया गया.
बच्चों को जीवनी के बारे में जानकारी दी गयी. बच्चों ने बाबा साहब के बताये गये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया. मौके पर प्राचार्य विनोद कुमार, वरीय शिक्षिका शिप्रा भौमिक, ममता रानी सरकार, मंजू कुमारी, अदिति कुमारी, सुमिता कुमारी, शिक्षक गणेश प्रसाद रमण, विनय कुमार पासवान, ओमप्रकाश झा, प्रदीप कुमार गुप्ता, विद्यालय की सीमा कुमारी, कायनात परवीन, रिया, खुशी, शिवानी, खुशबू, राहुल सहित छात्र छात्राएं मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें