29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ससुराल में शराब पीना पड़ा महंगा

कार्रवाई . जीविका दीदियों ने शराब कारोबारियों के यहां बोला धावा ससुराल में अक्सर शराब पीकर उत्पात मचाने से तंग सास ने जीविका को शराबी दामाद व शराब बेचने वालों की सूचना जीविका को दी. जीविका ने धावा बोल कर दो कारोबारियों को शराब के साथ पकड़ा. सरपंच पति ने दोनों कारोबारियों को उठक-बैठक करा […]

कार्रवाई . जीविका दीदियों ने शराब कारोबारियों के यहां बोला धावा

ससुराल में अक्सर शराब पीकर उत्पात मचाने से तंग सास ने जीविका को शराबी दामाद व शराब बेचने वालों की सूचना जीविका को दी. जीविका ने धावा बोल कर दो कारोबारियों को शराब के साथ पकड़ा. सरपंच पति ने दोनों कारोबारियों को उठक-बैठक करा कर छोड़ दिया. वहीं पकड़े गये शराबी दामाद को जीविका ने पुलिस को सौंप दिया.
फलका : फलका थाना क्षेत्र के गोविंदपुर पंचायत के महेशपुर गांव में जीविका की धावा टीम ने दो देसी शराब बेचने वालों के घर पर धावा बोल दिया. इसमें एक शराबी सहित दो शराब कारोबारियों को पकड़ कर जीविका की टीम ने सरपंच गीता देवी के पति के सुपुर्द कर दिया, जबकि सरपंच पति सदानंद मंडल ने शराब कारोबारियों को उठक-बैठक करा कर छोड़ दिया.
जीविका दीदियों ने दो गैलन देशी शराब को नष्ट कर दिया. साथ ही शराब सेवन के आरोपित मनोज मंडल को पुलिस के हवाले कर दिया. महेशपुर निवासी बासुदेव मंडल का दामाद भंगहा गांव निवासी मनोज मंडल शराब पीकर सुसराल में हमेशा उत्पात मचाता था. सास-ससुर उससे काफी तंग आ गये था.
मंगलवार को आरोपित की सास ने जीविका की सीआरपी प्रीति कुमारी को शराब बेचने वाले एवं शराबी दामाद की शिकायत की. प्रीति कुमारी ने जीविका धावा टीम के साथ शराब बेचने वाले मांगन मंडल, गंगा ठाकुर के यहां धावा बोल दिया और उन्हें देसी शराब के साथ पकड़ लिया.
शराबी मनोज मंडल को भी पकड़ कर स्थानीय सरपंच के हवाले कर दिया. यह ड्रामा कई घंटों तक चला. बाद में मौके पर मिले शराब को नष्ट कर दोनों शराब बेचने वाले को सरपंच पति ने हिदायत देकर छोड़ दिया. इधर गिरफ्तार मनोज मंडल को मेडिकल जांच के लिए कोढ़ा भेज दिया गया. फलका थानाध्यक्ष रंजीत चौधरी ने जीविका टीम को शाबासी देते हुए कहा की आरोपित काे मेडिकल रिपोर्ट आने पर जेल भेज दिया जायेगा.
दो शराब कारोबारियों को सरपंच पति ने उठक-बैठक करा कर छोड़ा
जीविका दीदियों ने मौके से बरामद देसी शराब को किया नष्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें