दोनों पक्षों ने दर्ज करायी प्राथमिकी
Advertisement
बच्चों के झगड़े में बड़े भिड़े, कई जख्मी
दोनों पक्षों ने दर्ज करायी प्राथमिकी कटिहार : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हफलागंज में बच्चों के झगड़े में दो गुटों में मारपीट हो गयी. इसमें दोनों पक्षों से आठ महिलाओं सहित एक दर्जन लोग घायल हो गये. इसके बाद दोनों पक्ष मुफस्सिल थाना पहुंचे तथा एक दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी. शहादत के पुत्र […]
कटिहार : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हफलागंज में बच्चों के झगड़े में दो गुटों में मारपीट हो गयी. इसमें दोनों पक्षों से आठ महिलाओं सहित एक दर्जन लोग घायल हो गये. इसके बाद दोनों पक्ष मुफस्सिल थाना पहुंचे तथा एक दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी. शहादत के पुत्र व हलीमा के पुत्र में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. बच्चों के झगड़े में बड़े आपस में ही मारपीट कर बैठे. सदर अस्पताल में इलाजरत शमीना ने बताया कि हलीमा के पुत्र सलाउद्दीन का शहादत के पुत्र से किसी बात को लेकर लड़ाई हो गयी थी .
बच्चों के आपस में लड़ने की बात को लेकर शहादत मौके पर पहुंचा व सलाउद्दीन को पकड़ लिया तथा उसे अपने साथ ले जाने लगा. साथ ही शहादत यह भी कहने लगा कि आज वह उसे काट डालेगा. इसका विरोध जब सलाउद्दीन की मां हलीमा ने किया, तो उन लोगों ने गर्भवती हलीमा पर लात घूंसे बरसाने शुरू कर दिये. घटना को देख सास शमीना अपनी बहू को बचाने आयी, तो उनलोगों ने उसे भी पीटकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस बीच आरोपितों ने घर पर आकर मासोमात जैनेफर खातून, जिरिया खातून, मर्जीना खातून, समीरा खातून को भी पीटकर घायल कर दिया. इधर, मो अलाउद्दीन ने कहा कि घर में उसके एक भी पुरुष नहीं थे. उनलोगों ने घर की सभी महिलाओं को बुरी तरह से पीटा. सभी घायल महिलाएं मुफस्सिल थाना पहुंचा व मो शहादत, दबीद्दीन,कालू राय, पिंटु राय, तोहिरा खातून, दिलेरी खातून सहित अन्य अज्ञात के विरुद्ध मारपीट व लूटपाट को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी. इधर अलाउद्दीन ने बताया कि एक बार जब झगड़ा समाप्त हो गया. थाना में एक दूसरे के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज हो गयी. सोमवार की देर शाम आरोपित पुन: उसके घर पर धावा बोलकर अलाउद्दीन व तालिम को पीटकर घायल कर दिये.
शहादत ने भी दर्ज कराया प्राथमिकी : इधर मारपीट में शहादत पक्ष से शबनम खातून, ताहिरा खातून, मो शहादत, मो दबीउद्दीन भी घायल हो गये. उन्हें सदर अस्पताल में भरती कराया गया. मो शहादत ने भी मुफस्सिल पुलिस को दिये बयान में अलाउद्दीन व उनके परिजनों पर मारपीट का आरोप लगाया है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement