9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोशल साइट पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने पर दो युवकों को जेल

कार्रवाई. अशांति फैलाने आिद अन्य धारा के तहत पुलिस ने दर्ज किया मामला युवा कटिहार नामक व्हाटसएप में एक युवक ने आपत्तिजनक वीडियो डाल दिया. वीडियो डालते ही लोगों की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गयी. दो पक्षों की बात होने के कारण मामला एसपी, डीएम तक पहुंच गया. कटिहार : सोशल मीडिया में किसी भी […]

कार्रवाई. अशांति फैलाने आिद अन्य धारा के तहत पुलिस ने दर्ज किया मामला

युवा कटिहार नामक व्हाटसएप में एक युवक ने आपत्तिजनक वीडियो डाल दिया. वीडियो डालते ही लोगों की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गयी. दो पक्षों की बात होने के कारण मामला एसपी, डीएम तक पहुंच गया.
कटिहार : सोशल मीडिया में किसी भी जाति धर्म व समुदाय के लिए अगर आप आपत्तिजनक वीडियो जारी करते हैं तो संभल जायें. वीडियो कहीं आपको जेल की हवा न खिला दे. रविवार की रात कुछ ऐसी ही घटना हुई. युवा कटिहार नामक व्हाटसएप में एक युवक ने आपत्तिजनक वीडियो डाल दिया.
वीडियो डालते ही लोगों की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गयी. दो पक्षों की बात होने के कारण मामला एसपी, डीएम तक पहुंच गया. ग्रुप एडमिन समाजसेवी सह पूर्व लोजपा नेता समरेंद्र कुणाल ने तुरंत ग्रुप से आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले को ग्रुप से बाहर किया तथा मामले की लिखत शिकायत नगर थाना में कर कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भड़काने वाले वीडियो मामले पर कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. सोमवार को दोनों युवकों को जेल भेज दिया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवा कटिहार नामक व्हाट्सएप्प ग्रुप में आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने तथा मैसेज के आदान प्रदान करने के आरोप में एसपी के निर्देश पर नगर थाना पुलिस ने सहायक थाना क्षेत्र के तेजा टोला व लंगड़ा बगान में छापेमारी कर दो आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. नगर थाना पुलिस ने गिरफ्त में आये आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. युवा कटिहार ग्रुप में जुड़े दीपक व प्रकाश ने ग्रुप में आपत्तिजनक वीडियो डाल दिया.
उक्त वीडियो कटिहार एसपी को भी मिली. एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन ने वीडियो मिलते ही नगर थानाध्यक्ष को देर रात आवास स्थित कार्यालय में तलब किया तथा इस मामले में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया.
एसपी के निर्देश पर नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु मामले की जांच में जुट गये. नगर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में नगर थाना पुलिस ने इस मामले में दो आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित के विरुद्ध मैसेज व संचार के माध्यम से दंगा फैलाने के आरोप में आरोप के विरुद्ध धारा 295, 295 ए, 153, 153 ए, 507 भादवि के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया गया है.
पूर्व लोजपा प्रदेश महासचिव समरेन्द्र कुणाल ने अर्ध रात्रि को एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन से मिल कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया. बाद में एसडीपीओ व नगर थाना अध्यक्ष की मौजूदगी में वीडियो भेजने वाले कुमार मंडल उर्फ प्रकाश कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया नकारात्मक दिशा की ओर जा रहा है. कुछ युवा राष्ट्रीय सोच के विपरीत जा रहे हैं. इसकी रोक थाम के लिए सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. देश की एकता खतरा में है.
एक दूसरे घर्म पर आपत्तिजनक लेख वीडियो भेजने की होड़ लगी है. सांप्रदायिक आग के लिए ये चिनगारी है. कटिहार का अमन चैन शांति सद्भावना देश के लिए मिसाल है. श्री कुणाल ने कहा कि एसपी से जिला के तमाम वाट्सएप ग्रुप पर प्रशासन की ओर से नजर रखने की मांग भी किया. किसी धर्म का अपमान करता है तो मेरी भावना आहत होती है. ठीक उसी तरह दूसरे धर्म के लोग भी आहत होंगे. उन्होंने सभी ग्रुप एडमिनों से भी अपील किया कि वे ऐसे लोगों पर कार्रवाई करें. श्री कुणाल ने कहा कि पुलिस चाहे तो अासमाजिक तत्वों को तलाश लेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें