मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के पटना मोड़ के समीप चोरों ने एक व्यक्ति की बाइक चोरी कर ली. इस मामले में पीड़ित द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है. पीड़ित पटना मोड़ मुहल्ला निवासी विकास कुमार गुप्ता बताया जाता है. पीड़ित ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 1:30 बजे वह मोहनिया बाजार से घर लौटे थे और अपनी बाइक घर के बाहर खड़ी कर दी. इसके बाद वह अंदर खाना खाने चले गये. करीब 20 मिनट बाद जब बाहर निकले, तो बाइक गायब थी. आसपास के इलाकों में काफी खोजबीन की, लेकिन बाइक का कोई सुराग नहीं मिला. अंतत: मजबूर होकर मंगलवार को मोहनिया थाने में आवेदन दिया. गौरतलब है कि थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. खलिहान से धान की चोरी, तो घर से सामान की चोरी के बाद अब घर के बाहर खडे बाइक की भी दिनदहाड़े चोरी हो जा रही है, जिससे लोगो में भय और आक्रोश का माहौल है. इस संबंध में थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि उन्हें अब तक मामले की जानकारी नहीं मिली है. यदि आवेदन प्राप्त हुआ है तो आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करायी जायेगी और जल्द ही बाइक की बरामदगी का प्रयास किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

