10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विदेशी शराब के साथ दो तस्कर धराये, स्कॉर्पियो व बोलेरो जब्त

समेकित चेकपोस्ट पर बोलेरो में 118 लीटर विदेश शराब बरामद

# समेकित चेकपोस्ट पर बोलेरो में 118 लीटर विदेश शराब बरामद # पुलिस को देख कर स्कॉर्पियो सवार एक लाइनर फरार, प्राथमिकी दर्ज मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के समेकित चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक लाइनर व एक तस्कर को भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार किया है. एक स्कार्पियो व एक बोलेरो को भी जब्त किया है, जबकि दूसरा लाइनर पुलिस को देखकर भागने में सफल रहा. इन आरोपितों में यूपी के जौनपुर निवासी लाइनर सूरज यादव और तस्कर यूपी के वाराणसी निवासी विवेक कुमार शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, उत्पाद विभाग की ओर से शराब तस्करी के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में मंगलवार को कैमूर जिले से होकर गुजरने वाले दिल्ली-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोहनिया थाना क्षेत्र स्थित उत्पाद जांच चौकी पर जांच की जा रही थी. इसी दौरान उत्तर प्रदेश की ओर से आ रही एक स्कॉर्पियो को संदेह के आधार पर रोका गया. तलाशी के दौरान स्कॉर्पियो सवार ने पूछताछ में बताया कि वह लाइनर का काम करता है और उसके पीछे एक बोलेरो वाहन आ रहा है, जिसमें भारी मात्रा में शराब लदी है. इसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने पीछे आ रही बोलेरो को भी रोका और जांच की. इस दौरान बोलेरो से कुल 118.440 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई. मौके पर ही शराब और स्कॉर्पियो व बोलेरो को जब्त कर लिया गया. इस कार्रवाई में लाइनर सूरज यादव और शराब तस्कर विवेक उपाध्याय को गिरफ्तार किया गया. उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर गुंजेश कुमार ने बताया कि लाइनर के रूप में प्रयुक्त स्कॉर्पियो को जब्त कर आरोपित सूरज यादव को गिरफ्तार किया गया है, जबकि तस्करी में प्रयुक्त बोलेरो को जब्त कर विवेक उपाध्याय को गिरफ्तार किया गया है. फरार एक लाइनर जैनपुर निवासी गोलू के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel