20.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भगवानपुर में अमेरिका के राष्ट्रपति का किया पुतला दहन

प्रखंड मुख्यालय स्थित थाना चौक पर सीपीआइएमएल न्यू डेमोक्रेसी की प्रखंड इकाई ने जिला कमेटी के नेतृत्व में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला दहन किया.

भगवानपुर. गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित थाना चौक पर सीपीआइएमएल न्यू डेमोक्रेसी की प्रखंड इकाई ने जिला कमेटी के नेतृत्व में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला दहन किया. सीपीआइएमएल न्यू डेमोक्रेसी के कार्यकर्ताओं ने यह पुतला दहन अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा वेनेजुएला पर अमेरिकी हमला और वहां के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो तथा उनकी पत्नी के अपहरण के विरोध में किया. इससे पहले पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले डोनाल्ड ट्रंप के विरोध में प्रतिवाद मार्च निकाला. कार्यकर्ताओं का यह मार्च टोड़ी गांव में स्थित भगत सिंह के प्रतिमा स्थल से आरंभ हुआ, फिर भभुआ-अधौरा मुख्य मार्ग अंतर्गत मोहनपुर गांव होते प्रखंड मुख्यालय स्थित थाना चौक, आंबेडकर चौक सह मुंडेश्वरी गेट चौक पर पहुंचा, जहां ट्रंप के पुतले को सैकड़ों राहगीरों के नजर के सामने आग के हवाले कर दिया गया. सीपीआइएमएल न्यू डेमोक्रेसी के कार्यकर्ताओं ने डोनाल्ड ट्रंप का पुतला जलाने के बाद कई तरह के नारे भी लगाये. प्रतिवाद मार्च तथा पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व पार्टी के जिला कमेटी सचिव कॉमरेड फरशानी राम व संचालन कॉमरेड सुदामा प्रसाद, कॉमरेड विनोद कुमार व ग्राम पंचायत टोड़ी के मुखिया कमलेश शर्मा ने संयुक्त रूप से किया. अमेरिकन राष्ट्रपति के विरुद्ध निकाले गये इस प्रतिवाद मार्च में कॉमरेड सुदर्शन यादव, कॉमरेड प्रमोद कुमार शर्मा, कॉमरेड मोहन राम इत्यादि कई अन्य कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया तथा संबोधन के माध्यम से अमेरिकन राष्ट्रपति ट्रंप के विरुद्ध आक्रोश जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel