Bihar News: बिहार में निगरानी की टीम ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. खगड़िया जिले में समाहरणालय परिसर स्थित स्थानीय क्षेत्रीय अभियंत्रण संगठन प्रमंडलीय लेखा पदाधिकारी (अकाउंटेंट) को घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है. निगरानी की टीम ने अकाउंटेंट शिशिर राम को 18 हजार रुपए घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है.
ठेकेदार संजय कुशवाहा ने की शिकायत
बताया जाता है कि मामले में ठेकेदार संजय कुशवाहा की शिकायत पर निगरानी की टीम ने कार्रवाई की है. 12 सदस्यीय निगरानी की टीम ने यह बड़ी कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक, 12 सदस्यीय निगरानी की टीम में दो डीएसपी भी थे. कार्रवाई के दौरान ठेकेदार से 18 हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले को लेकर पूछताछ भी की गई है.
डीएसपी श्याम बाबू प्रसाद ने क्या बताया?
मामले में डीएसपी श्याम बाबू प्रसाद ने बताया कि कल्याणी कंस्ट्रक्शन के संवेदक ने निगरानी को सूचना दी थी कि उन्होंने 10 लाख 50 हजार रुपए का काम किया था. इसका बिल 6 महीनों से लंबित था. ऐसे में अकाउंटेंट शिशिर राम ने काम करवाने के लिए 20 हजार रुपए की डिमांड की. लेकिन काफी कहने के बाद वह 18 हजार रुपए पर मान गए. आवेदन मिलने के बाद जब निगरानी की टीम ने मामले में सत्यता की जांच की तो, अकाउंटेंट 18 हजार रुपए घूस लेते पकड़ा गया. अकाउंटेंट को उनके कार्यालय से गिरफ्तार किया गया है.

