8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूपी सीमा में खनन विभाग का चला बालू लदे वाहनों के खिलाफ जांच अभियान

यूपी-बिहार बॉर्डर पर नौबतपुर के पास खनन विभाग द्वारा सोमवार की सुबह बालू लदे वाहनों की सघन जांच अभियान चलाया गया.

बिहार सीमा में बालू लदे वाहनों का थमा चक्का, एनएच-19 पर लगा लंबा जाम राॅन्ग साइड से चली बसें व चार चक्का वाहन, बढ़ा हादसे का खतरा कर्मनाशा. यूपी-बिहार बॉर्डर पर नौबतपुर के पास खनन विभाग द्वारा सोमवार की सुबह बालू लदे वाहनों की सघन जांच अभियान चलाया गया. जांच में पकड़े जाने के भय से बालू लदे वाहनों का चक्का बिहार सीमा में ही थम गया. इससे एनएच-19 पर बॉर्डर से लेकर चिपली तक बालू लदे वाहनों की लंबी कतार लग गयी. परिणामस्वरूप एनएच-19 पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. जाम के कारण बनारस जाने वाले चार चक्का वाहन व यात्री बसें रांग साइड से होकर अपने गंतव्य की ओर रफ्तार भरने लगीं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रही. जानकारी के अनुसार, बिहार से बालू लोड कर काफी संख्या में ट्रक यूपी सीमा में प्रवेश करते हैं. बालू लदे वाहनों को बालू घाटों से कर्मनाशा तक का ही चालान मिलता है. कर्मनाशा खजुरा पहुंचने पर बालू लदे ट्रक यूपी खनन विभाग का ईएसटीपी कटाकर यूपी में प्रवेश करते हैं. हालांकि, काफी संख्या में बालू लदे ट्रक इएसटीपी कटाना नहीं चाहते हैं और यूपी खनन विभाग के अधिकारियों का लोकेशन लेकर चोरी-छिपे यूपी सीमा में प्रवेश कर जाते हैं. इससे यूपी खनन विभाग के राजस्व को भारी नुकसान होता है. इसी को देखते हुए खनन विभाग के अधिकारियों ने सोमवार की सुबह से ही बिहार से बालू लोड कर आने वाले वाहनों की जांच-पड़ताल नौबतपुर के पास शुरू कर दी. जैसे ही इसकी जानकारी बालू लदे वाहन चालकों को हुई, आनन-फानन में वाहनों का चक्का बिहार सीमा में थमने लगा. धीरे-धीरे बालू लदे वाहनों की कतार बॉर्डर से लेकर चिपली तक पहुंच गयी और दो से तीन लेन में वाहन एनएच-19 पर खड़े हो गये. कई घंटे तक यूपी खनन विभाग के अधिकारी सड़क पर डटे रहकर बालू लदे वाहनों की जांच करते रहे. इससे वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा. अधिकारियों के रोड से हटने के बाद ही बालू लदे वाहनों का चक्का डोलना शुरू हुआ और धीरे-धीरे वाहन यूपी सीमा में प्रवेश करने लगे. इस दौरान बिहार से यूपी की ओर यात्रा करने वाले आम वाहनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel