फोटो 1 चिकित्सा शिविर में जांच करते चिकित्सक भगवानपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित चतुर्भुजी नाथ मंदिर प्रांगण में स्वामी विवेकानंद स्वास्थ्य सेवा यात्रा के तहत नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का नेतृत्व डॉक्टर अंकित बॉस व उनकी टीम ने संयुक्त रूप से की. डॉ बॉस ने बताया कि यह नि:शुल्क चिकित्सा शिविर ऐसे क्षेत्रों में आयोजित किया जाता है, जहां निर्धन लोग पैसे के अभाव में गंभीर बीमारियों का इलाज नहीं करा पाते. इस जन सेवा अभियान के तहत हाइपरटेंशन, डायबिटीज, स्केविच, अर्थराइटिस, एनीमिया इत्यादि सहित कई अन्य रोगों का इलाज किया गया और संबंधित मरीजों के बीच दवाइयां वितरित की गयीं. समाजसेवी स्नेह प्रताप सिंह उर्फ भानजी, दीपक चौरसिया, क्षितिज अग्रवाल उर्फ मिट्ठू, शिव शंकर गुप्ता, दीपक सिंह, अमित सेठ, रविंद्र मिश्रा उर्फ बिट्टू बाबा, प्रशांत पांडेय, शिवम सिंह, राजेश्वरी तिवारी, शशि रंजन पांडेय, पारस गुप्ता इत्यादि ने इस शिविर को सफल बनाने के लिए 10 दिनों तक क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया. फलस्वरूप स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों मरीजों ने शिविर में हिस्सा लेकर खुद का इलाज करवाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

