एक सप्ताह पहले गांव जाने के लिए निकला था रघुवंशी
Advertisement
अांबेडकर हॉस्टल का छात्र लापता
एक सप्ताह पहले गांव जाने के लिए निकला था रघुवंशी नगर थाने में परिजनों ने लगायी फरियाद, पुलिस कर रही तलाश 20 जून 2013 को भी हुआ था गायब, दुर्गावती के सावठ गांव से हुई थी बरामदगी भभुआ (सदर) : शहर के वार्ड नंबर सात के इंडोर स्टेडियम के पास स्थित अांबेडकर छात्रावास संख्या एक […]
नगर थाने में परिजनों ने लगायी फरियाद, पुलिस कर रही तलाश
20 जून 2013 को भी हुआ था गायब, दुर्गावती के सावठ गांव से हुई थी बरामदगी
भभुआ (सदर) : शहर के वार्ड नंबर सात के इंडोर स्टेडियम के पास स्थित अांबेडकर छात्रावास संख्या एक से गांव जाने के लिए निकला एक छात्र पिछले एक हफ्ते से लापता है. लापता छात्र मोहनिया थाना क्षेत्र के भिट्टी गांव के भुवनेश्वर राम का बेटा व आइएससी (इंटर) सेकेंड इयर का छात्र रघुवंशी कुमार बताया जाता है. वह अांबेडकर छात्रावास में पिछले डेढ़ साल से रह रहा है. लापता बेटे को ढूंढ कर थक चुके पिता नगर थाने में शिकायत दर्ज करने पहुंचे.
रघुवंशी के पिता भुवनेश्वर राम ने पुलिस के समक्ष बताया कि उनका बेटा 31 जुलाई रविवार की दोपहर तीन बजे गांव भिट्टी जाने के लिए निकला, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा. दूसरे दिन इसकी सूचना जब छात्रावास के छात्रों द्वारा परिजनों को दी गयी. सूचना के बाद घर के लोग लापता छात्र को हर संभव ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चला.
लापता बेटे के अपहरण की आशंका से सहमे पिता ने बताया कि इसके पहले भी 2013 के 20 जून को इसी प्रकार उनका बेटा लापता हुआ था. काफी दिनों बाद दुर्गावती के सावठ गांव से पुलिस ने बरामद किया था. इस बारे में नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जांच करते हुए लापता छात्र की तलाश की जा रही है. पुलिस हर पहलू पर जांच में
लगी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement