गांव के ही युवक पर युवती को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप चैनपुर. थाना क्षेत्र के एक गांव से 20 वर्षीय युवती के गायब होने का मामला सामने आया है. परिजनों की खोजबीन के दौरान यह जानकारी मिली कि गांव के ही एक युवक द्वारा शादी की नीयत से युवती को बहला-फुसलाकर भगाया गया है. मामले को लेकर युवती के पिता ने थाने में आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी है, जिसके आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने आवेदन में बताया है कि 28 नवंबर को उनकी पुत्री दोपहर करीब 12 बजे घर से निकली थी, लेकिन इसके बाद वापस नहीं लौटी. देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. खोजबीन के दौरान उन्हें जानकारी मिली कि गांव का ही एक युवक उनकी पुत्री को शादी की नीयत से बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है. इस सूचना के बाद परिजन युवक के घर पहुंचे और पुत्री के बारे में पूछताछ की. इस पर युवक के पिता ने एक-दो दिन में युवती को वापस बुलाने का आश्वासन दिया. लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी युवती घर नहीं लौटी. आवेदन में बताया गया है कि जब परिजन दोबारा युवक के घर पहुंचे तो फिर समय मांगा गया. इसी तरह टालमटोल करते एक महीना बीत गया, लेकिन उनकी बेटी का कोई पता नहीं चला. युवती के पिता का आरोप है कि हाल में जब वे एक बार फिर युवक के घर गये और बेटी के बारे में जानकारी चाही, तो युवक के माता-पिता द्वारा उनके साथ गाली-गलौज की गयी व झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी गयी. इस घटना से आहत होकर युवती के पिता थाना पहुंचे और पूरे मामले की लिखित शिकायत दर्ज करायी. उन्होंने पुलिस से अपनी पुत्री की सकुशल बरामदगी व दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

