23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्विरोध दोबारा उपसभापति चुनी गयीं नाहिदा परवीन

भभुआ सदर : हाल फिलहाल भभुआ नगर पर्षद में महिला सभापति को निर्विरोध चुने जाने के बाद सोमवार को हुए उपसभापति के चुनाव में भी महिला सशक्तिकरण पर जोर रहा और एक महीने के उथल पुथल के उपरांत नगर पर्षद भभुआ के उपसभापति के तौर पर वार्ड संख्या 16 की पार्षद नाहिदा परवीन काबिज हो […]

भभुआ सदर : हाल फिलहाल भभुआ नगर पर्षद में महिला सभापति को निर्विरोध चुने जाने के बाद सोमवार को हुए उपसभापति के चुनाव में भी महिला सशक्तिकरण पर जोर रहा और एक महीने के उथल पुथल के उपरांत नगर पर्षद भभुआ के उपसभापति के तौर पर वार्ड संख्या 16 की पार्षद नाहिदा परवीन काबिज हो गयी.

इससे पहले भी नाहिदा परवीन ही नगर पर्षद की उपसभापति थी. लेकिन, 10 जून को उनके और सभापति के खिलाफ पार्षदों द्वारा लाये गये अविश्वास प्रस्ताव के बाद उन्होंने 27 जून को एक नाटकीय घटनाक्रम के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
इस्तीफा दिये जाने के बाद से यह कयास लगाये जाने लगा था कि नाहिदा परवीन फिर से उपसभापति के दौड़ में शामिल होने की खातिर इस्तीफा दिया था. अंततः उप सभापति के चुनाव के दिन सोमवार को यह आशंका और कयास सच साबित हुआ और नाहिदा परवीन सोमवार को निर्विरोध नगर पर्षद की उपसभापति चुन ली गयी.
उपसभापति का नगर पर्षद में किया गया स्वागत : फिर से नगर पर्षद के उपसभापति के पद पर काबिज होने के बाद समर्थकों ने बाहर निकलने के बाद उपसभापति नाहिदा परवीन और उनके पति मो शाहरुख को फूल मालाओं से लाद दिया और फिर समाहरणालय से वार्ड संख्या 16 स्थित उपसभापति के आवास तक जुलूस निकालते हुए अपनी खुशी का इजहार किया.
दोपहर तीन बजे के बाद नगर पर्षद कार्यालय पहुंचने पर भी उपसभापति का नप के अधिकारियों व कर्मियों ने स्वागत किया. इस दौरान नप के प्रधान लिपिक सुकुमार बनर्जी, वार्ड पार्षद मनोज कुमार सिंह, दिनेश गुप्ता, त्रिभुवन सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
वोटिंग के दौरान एक पार्षद रहे अनुपस्थित
नगर पर्षद भभुआ के उपसभापति पद के लिये सोमवार को जिला समाहरणालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चुनाव संपन्न कराया गया. समाहरणालय में हुए उपसभापति के चुनाव में निर्वाची पदाधिकारी के रूप में एसडीएम जनमेजय शुक्ला व प्रेक्षक की जिम्मेदारी एडीएम सुमन कुमार को सौंपी गयी थी. सुबह 11 बजे से शुरू हुए वोटिंग के दौरान उपसभापति के पद पर सभी उपस्थित पार्षदों ने निर्विरोध रूप से यानी 24-0 से नाहिदा परवीन को उपसभापति चुन लिया.
हालांकि, सोमवार को हुए उपसभापति के वोटिंग के दौरान वार्ड संख्या 17 के पार्षद और उपसभापति के दौड़ में कभी शामिल रहे इस्लाम अंसारी किन्ही कारणों से अनुपस्थित रहे. उपसभापति के पद के लिये केवल नाहिदा परवीन ने नॉमिनेशन फाइल किया था. जिनका समर्थन वार्ड संख्या 18 के पार्षद मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने किया. जबकि, प्रस्तावक वार्ड संख्या 15 की महिला पार्षद अनवरी बेगम थी. सोमवार को हुए उपसभापति के चुनाव व वोटिंग के दौरान सभापति उर्मिला देवी, पूर्व सभापति जैनेंद्र आर्य सहित सभी वार्ड पार्षद उपस्थित रहे.
अविश्वास प्रस्ताव आने के बाद दिया था इस्तीफा, फिर मिली कमान
उपसभापति के चुनाव को लेकर समाहरणालय में हुई वोटिंग के दौरान एक वार्ड पार्षद रहे अनुपस्थित
नाहिदा ने 10 जून को लाये गये अविश्वास प्रस्ताव के बाद 27 जून को अपने पद से दे दिया था इस्तीफा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें