आरा-सासाराम रेलखंड पर स्थित बिक्रमगंज व पीरो स्टेशनों के बीच फाटक के बदले सब-वे बनाने को लेकर कार्य शुरू किया जायेगा. इस कार्य को 23, 26 व 30 दिसंबर को पूरी की जायेगी. इससे इन तीनों दिन इस रेलखंड पर ट्रेन परिचालन सुबह 8:00 से 3:00 बजे तक बाधित रहेगी.
वहीं, दो पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद्द व एक ट्रेन को रि-शेड्यूल कर रवाना की जायेगी. ट्रेन संख्या 13250 भभुआ रोड-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस 23, 26 व 30 दिसंबर को भभुआ रोड से तीन घंटे की देरी से खुलेगी. वहीं, 23, 26 व 30 दिसंबर को सासाराम-आरा पैसेंजर व आरा-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. पैसेंजर ट्रेन रद्द की गयी.